ब्रे वायट (Bray Wyatt) WWE में आखिरी बार WrestleMania 37 के बाद हुए रॉ (Raw) में नजर आए थे। आपको बता दें, WrestleMania 37 में द फीन्ड के रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ हार के बाद ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फनहाउस के लिए वापसी की थी। इसके बाद से ही ब्रे वायट एक बार फिर टेलीविजन से गायब हो गए हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस बार खुद ब्रे वायट ने कंपनी से छुट्टी की मांग की है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी करनी चाहिएऐसा लग रहा है कि वर्तमान समय में ब्रे वायट काफी तनाव से गुजर रहे हैं और स्क्रीन पर वापसी करने से पहले वह खुद को मानसिक रूप से तैयार करना चाहते हैं। भले ही, पिछले कुछ समय में ब्रे वायट के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ था लेकिन वह वापसी करना अच्छे से जानते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 तरीको का जिक्र करने वाले हैं जिनसे ब्रे वायट की WWE में वापसी हो सकती है।5- ब्रे वायट WWE में एक बार फिर रैंडी ऑर्टन को टारगेट कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Randy Orton (@randyorton)एलेक्सा ब्लिस ने WWE Raw में सुपरनैचुरल कैरेक्टर के रूप में द फीन्ड की जगह ले ली है। यही कारण है कि यह कहना मुश्किल है कि द फीन्ड की वापसी कब होगी। हालांकि, ब्रे वायट वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन को चैलेंज कर सकते हैं क्योंकि ऑर्टन ने WrestleMania 37 में द फीन्ड को हराया था, ब्रे वायट को नहीं।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: बड़ा सुपरस्टार SmackDown में कर सकता है वापसी, लाना के ऑन-स्क्रीन हसबैंड कंपनी के ट्रायआउट में आए नजरदेखा जाए तो शोज ऑफ शोज में फीन्ड के ऑर्टन के हाथों हारने की वजह से इन दोनों का फ्यूड कभी भी ठीक तरीके से समाप्त नहीं हुआ था। यही कारण है कि ब्रे वायट, द फीन्ड की ओर से ऑर्टन को चैलेंज कर सकते हैं। इस वजह से आने वाले समय में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच सिनेमैटिक मैच भी देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।