इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर अब अपने WWE करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। WWE यूनिवर्स के काफी फैंस उनके संन्यास से खुश होंगे, वहीं ज्यादातर फैंस बीस्ट को रिंग में मिस करेंगे। आपको बीस्ट को लेकर जो भी सोचना हो, लेकिन एक बात तो पक्की है कि लैसनर की रिटायरमेंट की स्टोरीलाइन पर WWE को बारीकी से काम करना होगा। WWE में लैसनर का यह दूसरा स्पेल है और उन्होंने पिछले 15 साल में WWE के लिए काफी कुछ किया है। वे एक शानदार विदाई डिज़र्व करते हैं। आइए नज़र डालते हैं 5 तरीकों पर जिनसे WWE ब्रॉक लैसनर के रिटायरमेंट की बुकिंग कर सकता है:
ब्रॉक लैसनर VS पूरा WWE रोस्टर
2011 में एक एंगल चलाया गया था, जिसमें सीएम पंक के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने को शामिल किया गया था। अब छह साल बाद उसी कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल ब्रॉक लैसनर के लिए किया जा सकता है। रैसलमेनिया 34 के पहले ब्रॉक बता सकते हैं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। पॉल हेमन इस न्यूज़ की घोषणा करेंगे, इसके बाद ब्रॉक सभी सुपरस्टार्स को रिंग में F-5 देते हैं। रोस्टर के सभी रैसलर्स को रिंग में, बैकस्टेज में या पार्किंग लॉट में वे F-5 देते जाते हैं। फिर उनका न्यू ऑरलिंस में एक आखिरी मैच करवा उनकी रिटायरमेंट की जा सकती है।
पुराने मोमेंट को री-क्रिएट कर
इसके लिए हमें प्रोफेशनल रैसलिंग में कुछ साल पीछे जाना होगा। ब्रॉक के करियर में कई शानदार मोमेंट आये हैं, लेकिन इस केस के लिए हम उस मोमेंट को चुनेंगे, जब उन्हें WWE में बीस्ट कहा जाना लगा। 2003 में रैसलमेनिया 19 के मेन इवेंट में उनकी कर्ट एंगल के साथ भिडंत हुई थी और ब्रॉक ने उस मैच को जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 15 साल बाद न्यू ऑरलिंस में एक बार फिर कर्ट एंगल से जंग में वे अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं।
मिनीपोलिस में विदाई
फैंस के विरोध के बावजूद ऐसा नज़र आ रहा है कि मिनीपोलिस में निकट भविष्य में रैसलमेनिया होने वाला है। भले ही यह काफी फैंस को अपील न करे, लेकिन ब्रॉक अपने होम टाउन में जरूर एक शानदार विदाई चाहेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनीसोटा के हीरो पहले से घोषणा कर देंगे कि वे रिटायरमेंट लेने वाले हैं जिससे कि टिकिटें धड़ाधड़ बिकने लगेंगी। वे मिनीसोटा में अपने दोस्त शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ भी फाइट कर सकते हैं।
रोमन रेंस पार्ट-2
रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बेहतरीन हुआ था, जिसमें सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक से कैश इन कर चैंपियनशिप जीता था। इस भिड़ंत का पार्ट-2 सभी देखना चाहेंगे। सबको यह भी पता है कि विंस मैकमैहन रोमन रेंस को WWE का फेस बनाना चाहते हैं और लैसनर को हराकर उन्हें काफी रेस्पेक्ट भी मिलेगा। ब्रॉक की हार के साथ उनके करियर का भी अंत हो सकता है।
बेबीफेस टर्न
मान लेते हैं कि ब्रॉक रैसलमेनिया 34, 35 या 36 में रिटायर होते हैं। जब भी उनकी रिटायरमेंट होती है, हम चाहते हैं कि लैसनर अपना मुकाबला साफ़ तरीके से हारें। इसके बाद WWE के कुछ हील रैसलर्स आकर लैसनर के विरोधी की खूब धुनाई करेंगे। लैसनर ऐसा देखकर अपने विरोधी को बचाएंगे और एक-एक कर सभी हील रैसलर्स को F5 देंगे। इस तरह से वे एक बेबीफेस टर्न लेकर WWE को अलविदा कहेंगे। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा