इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर अब अपने WWE करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। WWE यूनिवर्स के काफी फैंस उनके संन्यास से खुश होंगे, वहीं ज्यादातर फैंस बीस्ट को रिंग में मिस करेंगे।
आपको बीस्ट को लेकर जो भी सोचना हो, लेकिन एक बात तो पक्की है कि लैसनर की रिटायरमेंट की स्टोरीलाइन पर WWE को बारीकी से काम करना होगा। WWE में लैसनर का यह दूसरा स्पेल है और उन्होंने पिछले 15 साल में WWE के लिए काफी कुछ किया है। वे एक शानदार विदाई डिज़र्व करते हैं।
आइए नज़र डालते हैं 5 तरीकों पर जिनसे WWE ब्रॉक लैसनर के रिटायरमेंट की बुकिंग कर सकता है:
ब्रॉक लैसनर VS पूरा WWE रोस्टर
1 / 5
NEXT
Published 23 Jun 2017, 09:57 IST