सऊदी अरब में आयोजित हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी 2018 में शेन मैकमैहन ने हिस्सा लिया था। इस इवेंट में हुए WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में द मिज को इंजरी हो गई थी और इसके बाद शेन ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मैकमैहन ने फाइनल में डॉल्फ ज़िगलर को हराकर 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' का खिताब जीत लिया था।
हील टर्न लेने के बाद उन्होंने द मिज़, रोमन रेंस और केविन ओवेंस के साथ मुकाबला कर बेहतरीन मैच दिए। 4 अक्टूबर, 2019 को स्मैकडाउन टीवी शो के अंदर केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन के बीच लैडर मैच हुआ था। इस मैच के अंत में केविन जीत जाते है और इस मैच की शर्त के अनुसार शेन को WWE से बाहर निकाल दिया गया ताकि मेन रोस्टर के अन्य रेसलर्स को मौका दिया जा सके।
शेन मैकमैहन ने हील टर्न के रूप में कंपनी में बहुत अच्छा काम किया था। इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों पर बात करेंगे जिनकी मदद से कंपनी उनकी मेन रोस्टर में धमाकेदार वापसी करा सकती है।
#5 केविन ओवेंस बनाम सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन में उनकी एंट्री
केविन ओवेंस वर्तमान में रॉ ब्रांड का हिस्सा है और इस समय वह द आर्किटेक्ट के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है। इस स्टोरीलाइन के दौरान केविन ने बिग शो, समोआ जो और द वाइकिंग रेडर्स के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस की टीम से मुकाबला किया लेकिन उन्हें इसे कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ।
अगर शेन मैकमैहन रॉ में अपनी वापसी कर केविन की टीम में शामिल हो जाते है तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा। शरुआत में केविन उन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करेंगे और इसे शेन को फिर बेबीफेस टर्न दिया जा सकता है क्योंकि सैथ रॉलिंस हील के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे है।