#4 किंग कॉर्बिन
शेन मैकमैहन ने अपना पिछला अंतिम मैच स्मैकडाउन में लड़ा था और अगर वह अपनी वापसी के बाद फिर से इस ब्रांड का हिस्सा बनते है तो यह कंपनी के अच्छा होगा क्योंकि उन्होंने अपने पिछले रन में बहुत अच्छा काम किया था। किंग कॉर्बिन वर्तमान में स्मैकडाउन के सबसे बड़े हील रेसलर है और अगर कंपनी शेन को ब्लू ब्रांड से कुछ समय के दूर नहीं करती तो कॉर्बिन का इस ब्रांड का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनना शायद इतना आसान नहीं होता।
शेन मैकमैहन अपनी वापसी के बाद किंग कॉर्बिन के साथ मैच लड़ सकते है और इसे कॉर्बिन को फेस टर्न दिया जा सकेगा। बेबीफेस टर्न के बाद कॉर्बिन को आसानी से चैंपियनशिप के मैच में शामिल किया जा सकता है।
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच
ब्रॉन स्ट्रोमैन के कंपनी में डेब्यू किए बहुत ज्यादा समय हो गया है और फैंस के बीच वह बहुत ज्यादा लोकप्रिय है लेकिन उन्होंने अपने करियर में कभी भी कोई सिंगल चैंपियनशिप नहीं जीती थी। रॉयल रंबल के बाद हुए स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकते हुए मॉन्स्टर अमंग मैन ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बने।
अगर शेन मैकमैहन ब्लू ब्रांड में आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो तो यह कंपनी के बहुत अच्छा फैसला होगा क्योंकि अच्छी स्टोरीलाइन की कमी की वजह से इस टाइटल की लोकप्रियता में बहुत ज्यादा कमी आई है।