5 तरीके जिससे WWE अंडरटेकर की वापसी को खास बना सकती है

c2de2-1509699530-800

विंस मैकमैहन और कुछ मैरी मेन द्वारा रॉ को शुरू किए हुए 25 साल हो चुके हैं। मंडे नाइट के लिए यह कॉन्स्टैंट फीचर बन चुका है और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के कुछ घंटों के बिना मंडे नाइट कम्प्लीट नहीं होती है। रॉ की 25वीं सालगिरह को मनाने के लिए 22 जनवरी को शो 2 अलग-अलग एरीना में होगा। इस रात को पूरी तरह से यादगार बनाने के लिए केविन नैश और शॉन माइकल्स जैसे लेजेंड उपस्थित होंगे। रैसलमेनिया 33 पर 'रिटायर' हो चुके द अंडरटेकर का शो पर आना ही इसका हाइलाइट होगा। इस आर्टिकल में हम अंडरटेकर की कंपनी में वापसी के 5 संभावित रास्ते बता रहे हैं जिससे कि फैंस यह रात कभी ना भूले।


#5) हाल ऑफ फेम के लिए घोषणा करना

द अंडरटेकर नें हम सबको लगभग 25 साल तक एंटरटेन किया है। उनके पास फैंस की काफी बड़ी फौज है जो कि कई जेनरेशन तक फैली है। विंस मैकमैहन रॉ की 25वीं सालगिरह पर खुद आकर अंडरटेकर को 2018 हाल ऑफ फेम का हेडलाइनर घोषित करें तो? स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में जो जगह और रुतबा अंडरटेकर डिजर्व करते हैं वो कोई नही करता। वो एक वर्थी हेडलाइनर हैं। उनकी वापसी की घोषणा रॉ की 25वीं सालगिरह के ग्रैंड स्टेज पर की जानी डिजर्व करती है।

#4) स्टिंग के साथ मुकाबला

64cd7-1509700265

फैंस नें काफी सालों से द अंडरटेकर और स्टिंग के बीच किसी मैच होने का इंतजार किया है क्योंकि ये दोनों ही अलग-अलग प्रमोशन के आइकन हैं। दोनों के ही पास रहस्यमयी चीजें हैं और 90s के मंडे नाइट वार्स में अपने-अपने प्रमोशन के एंकर थे। हालांकि स्टिंग 2014 में WWE के एक्टिव मेंबर के रूप में बोर्ड पर आए लेकिन इन दोनों के बीच कभी मैच नहीं हो सका है। चोट लगने की वजह से स्टिंग को तत्काल प्रभाव से रिटायर होना पड़ा था लेकिन वो अभी अंडरटेकर को फेस करने के बारे में बात कर रहे हैं। अंडरटेकर के रिटर्न को स्पेशल फील कराने के लिए यह शानदार मूव हो सकता है।

#3) जॉन सीना के साथ प्रोग्राम बनाना

60c0b-1509701424-800

हमनें इस साल के शुरूआत में JBL से बात-चीत की थी और उन्होंने संकेत किया था कि वो इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि क्या द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं। यदि उनके पास कोई अन्य मैच है तो हमें लगता है कि यह जॉन सीना के खिलाफ ही होना चाहिए। आखिरकार सीना बनाम टेकर वो मैच है जिसका दर्शकों नें सालों से इंतजार किया है। रॉ की 25वीं सालगिरह रिंग के 2 महान खिलाड़ियों के बीच मुकाबले के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म हो सकती है। अंडरटेकर के लिए रिंग छोड़ने का भी यह शानदार तरीका हो सकता है।

#2) रोमन रेंस से बदला

87cc2-1509706170-800

पिछली बार जब ब्रॉक लैसनर ने रिंग के मध्य में अंडरटेकर को साफ तौर पर हराया तो उसके बाद में उन्हें हेल इन ए सैल के अंत तक कई महीनों तक सफलता मिली थी। ऐसा कोई कारण नहीं है कि अंडरटेकर रोमन रेंस जितने क्रुद्ध नहीं हो सकते। भले ही इन दोनों को किसी प्रोग्राम की ज्यादा आवश्यकता ना हो अंडरटेकर रोमन रेंस पर एक चोकस्लैम और टांबस्टोन पाइलड्राइवर डिलीवर करके क्राउड को चिल्लाने पर मजबूर कर सकते हैं। प्रोग्राम को अटेंड करने वाले लोगों के लिए यह क्षण पैसा वसूल साबित हो सकता है।

#1) करेक्टर ब्रेक करना और रिटायर होना

b84d7-1509706862-800

रैसलमेनिया 33 के नेचर की वजह से अंडरटेकर को WWE यूनिवर्स को सही मायने में फेयरवेल करने का मौका नहीं मिल पाया। रॉ जिसका कई सालों तक अंडरटेकर हिस्सा रहे हैं की 25वीं सालगिरह पर वो करेक्टर ब्रेक करके WWE यूनिवर्स को अलविदा कह सकते हैं। अपने हाल ऑफ फेम के वर्थी करियर में अंडरटेकर नें अपने करेक्टर को बखूबी प्रोटेक्ट किया है तो इसको देखते हुए उन्हें शानदार विदाई देना उचित होगा। अपने फाइनल नाइट पर वो मेन के पीछे का मिथ समझाएंगे। लेखक-रिजु दासगुप्ता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय़