दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन लाइव पर शेन मैकमैहन ने पहले महिलाओं के मनी इन द बैंक लैडर मैच की घोषणा की थी। 18 जून को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के इस पे पर व्यू पर शार्लेट, बैकी लिंच, कार्मेला, नटालिया और टमीना के बीच लैडर मैच देखने मिलेगा। इस घोषणा ने कई रैसलिंग प्रसंशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा इस खेल का इतिहास अनोखा है। इन सभी वजहों के कारण इससे सभी की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। इसलिए WWE को सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करना होगा। इसके बारे में कंपनी आगे क्या फैसला लेती है वो देखना दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि इसी से भविष्य में इस तरह के मैच और महिला डिवीज़न के बारे में निर्णय लिया जा सकेगा। ये रहे 5 तरीके जिससे मनी इन द बैंक लैडर मैच को कामयाब बनाया जा सकता है:
#5 बेैकी लिंच का हील टर्न
1 / 5
NEXT
Published 10 Jun 2017, 09:17 IST