विमेंस डिवीजन के Money in the Bank लैडर मैच को दिलचस्प बनाने के 5 तरीके

005_becky_05122015ca_284-1422076033-1496807583-800

दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन लाइव पर शेन मैकमैहन ने पहले महिलाओं के मनी इन द बैंक लैडर मैच की घोषणा की थी। 18 जून को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के इस पे पर व्यू पर शार्लेट, बैकी लिंच, कार्मेला, नटालिया और टमीना के बीच लैडर मैच देखने मिलेगा। इस घोषणा ने कई रैसलिंग प्रसंशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा इस खेल का इतिहास अनोखा है। इन सभी वजहों के कारण इससे सभी की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। इसलिए WWE को सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करना होगा। इसके बारे में कंपनी आगे क्या फैसला लेती है वो देखना दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि इसी से भविष्य में इस तरह के मैच और महिला डिवीज़न के बारे में निर्णय लिया जा सकेगा। ये रहे 5 तरीके जिससे मनी इन द बैंक लैडर मैच को कामयाब बनाया जा सकता है:


#5 बेैकी लिंच का हील टर्न

लिंच को हील रूप में देखना थोड़ा अजीब लग सकता है और इसलिए मनी इन द बैंक लैडर मैच में किसी को इसके होने की संभावना नहीं होगी। मुख्य रॉस्टर में आने से बाद से अबतक लिंच बेबीफेस रही है। वो रॉस्टर पर अबतक सबसे अच्छी बेबीफेस रही हैं। लेकिन अबतक इस आयरिश रैसलर के लिए फेस रूप कामयाब नहीं रहा और ये समस्या की बात है। फेस रहते हुए लिंच के जीतने की संभावना बहुत कम है। पिछले कई सालों में हमने फेस रैसलर्स को MITB मैच में हारते हुए देखा है। उनके हील बनने के बाद उनके लिए कई विकल्प खुल जाएंगे और वो WWE यूनिवर्स को अपना नया रूप दिखा पाएंगी।

#4 महिला रेफरी का इस्तेमाल

dbrh_-axsaa8oqh-1496743744-800

जैसा हमने ऊपर जिक्र किया महिलाओं का MITB मैच एक ऐतिहासिक कदम है। यहां पर पूरा ध्यान महिला रैसलर्स पर होगा और उनपर अच्छा काम करने का दबाब होगा। WWE यहां पर महिलाओं को जोड़ते हुए इसमें महिला रेफरी शामिल कर सकती है। हाल ही में खबरें थी कि WWE इंडिपेंडेंट महिला रैसलर केंन्दी ब्रिंक को अपने साथ जोड़कर फुल टाइम रेफरी बना सकते हैं। वो NXT के हाउस शो पर दिख चुकीं हैं। अगर कंपनी ने महिलाओं के MITB मैच में महिला रेफरी शामिल की तो ये एक बड़ा कदम साबित होगा। ऐसा करते हुए ऐतिहासिक कदम लेने के मामले में स्मैकडाउन लाइव मंडे नाईट रॉ से आगे निकल जाएगी।

#3 जेम्स एल्सवर्थ का ड्रामा

james_ellsworth_bio-ffe278f9fc7e3ded2426a72ccd6d7e4d-1496743822-800

बाहरी दखल मैच में ड्रामा बढ़ा सकता है और ये प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए अच्छी बात है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है रैसलमेनिया 30 का मुख्य इवेंट। मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के बीच भिड़ंत थी और उसमें ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के दखल से मैच का रोमांच बढ़ा दिया। महिलाओं के मनी इन द बैंक लैडर मैच के साथ भी WWE कुछ ऐसा कर सकती है। इसके लिए WWE कार्मेला के साथ रहने वाले जेम्स एल्सवर्थ का इस्तेमाल कर सकती है। वो बेबीफेस महिलाओं के लिए बाधा बन सकते हैं और इससे दर्शक बेबीफेस का साथ देंगे। बदले में जेम्स एल्सवर्थ पर थोड़े हमले भी की जा सकते हैं।

#2 रैसलर्स न हो पाबंदी

charlotte221-1496743841-800

आज कल के मैच जिसमें शर्त होती है वहां रैसलर्स पर काफी सीमाएं लगा फि जाती है। रैसलर्स को जैसे जकड़ लिया जाता है। उसके बाद कंपनी उसपर से खतरे के स्तर को नीचे कर देती है। रैसलर्स को सुरक्षित रखने के नज़र से ये कदम सही है। लेकिन ये पहला महिलाओं का मनी इन द बैंक लैडर मैच है तो इसमें कुछ हकीकत दिखाई देना चाहिए। दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं और अगर वो इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो इससे कंपनी को काफी नुकसान होगा। ये मैच महिला डिवीज़न के लिए बेंचमार्क होगा और इसलिए इसे लेकर WWE को कोई गलती नहीं करनी चाहिए।

#1 मैच में छठी रैसलर को शामिल करना

32_manchester_1108_0746-3155684083-1496743719-800

मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए WWE ने पांच नामों की घोषणा की है। पांच एक ओड आंकड़ा है और लैडर मैच में इवन नंबर के रैसलर होते हैं। इसका मतलब ये है कि WWE इसमें एक और रैसलर को जोड़ सकती है। इसमें कंपनी लाना का इस्तेमाल कर सकती थी लेकिन अब वो नाओमी के खिलाफ फिउड में शामिल हो चुकी है। NXT की असरदार रैसलर असुका इस मैच का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन फिर उनके पास NXT विमेंस चैंपिनशिप है और इससे उनकी समस्या बढ़ जाएगी। यहां पर निकी बेला भी एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं। रैसलमेनिया के बाद से निकी बेला दिखी नहीं है, लेकिन इस ऐतिहासिक मैच में महिलाओं की चैंपियन को हिस्सा लेते देख हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ईवा मारी के पास भी इस मैच का हिस्सा होने का मौका है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications