#3 जेम्स एल्सवर्थ का ड्रामा
बाहरी दखल मैच में ड्रामा बढ़ा सकता है और ये प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए अच्छी बात है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है रैसलमेनिया 30 का मुख्य इवेंट। मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के बीच भिड़ंत थी और उसमें ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के दखल से मैच का रोमांच बढ़ा दिया। महिलाओं के मनी इन द बैंक लैडर मैच के साथ भी WWE कुछ ऐसा कर सकती है। इसके लिए WWE कार्मेला के साथ रहने वाले जेम्स एल्सवर्थ का इस्तेमाल कर सकती है। वो बेबीफेस महिलाओं के लिए बाधा बन सकते हैं और इससे दर्शक बेबीफेस का साथ देंगे। बदले में जेम्स एल्सवर्थ पर थोड़े हमले भी की जा सकते हैं।
Edited by Staff Editor