#2 रैसलर्स न हो पाबंदी
आज कल के मैच जिसमें शर्त होती है वहां रैसलर्स पर काफी सीमाएं लगा फि जाती है। रैसलर्स को जैसे जकड़ लिया जाता है। उसके बाद कंपनी उसपर से खतरे के स्तर को नीचे कर देती है। रैसलर्स को सुरक्षित रखने के नज़र से ये कदम सही है। लेकिन ये पहला महिलाओं का मनी इन द बैंक लैडर मैच है तो इसमें कुछ हकीकत दिखाई देना चाहिए। दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं और अगर वो इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो इससे कंपनी को काफी नुकसान होगा। ये मैच महिला डिवीज़न के लिए बेंचमार्क होगा और इसलिए इसे लेकर WWE को कोई गलती नहीं करनी चाहिए।
Edited by Staff Editor