#1 मैच में छठी रैसलर को शामिल करना
मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए WWE ने पांच नामों की घोषणा की है। पांच एक ओड आंकड़ा है और लैडर मैच में इवन नंबर के रैसलर होते हैं। इसका मतलब ये है कि WWE इसमें एक और रैसलर को जोड़ सकती है। इसमें कंपनी लाना का इस्तेमाल कर सकती थी लेकिन अब वो नाओमी के खिलाफ फिउड में शामिल हो चुकी है। NXT की असरदार रैसलर असुका इस मैच का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन फिर उनके पास NXT विमेंस चैंपिनशिप है और इससे उनकी समस्या बढ़ जाएगी। यहां पर निकी बेला भी एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं। रैसलमेनिया के बाद से निकी बेला दिखी नहीं है, लेकिन इस ऐतिहासिक मैच में महिलाओं की चैंपियन को हिस्सा लेते देख हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ईवा मारी के पास भी इस मैच का हिस्सा होने का मौका है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी