सबसे बेहतरीन म्यूजिकल गेस्ट को लाएं
जब WrestleMania पहली बार शुरू हुआ था तब WWE, अरिथ फ्रैंकलिन और रे चार्ल्स जैसे नाम लेकर आया था। पिछले साल वे फिफ्थ हारमोनी को लेकर आये। हालांकि इन विमेंस के अंदर गज़ब का टैलेंट था लेकिन वे ऊपर दिए गए लेजेंड्स के नामों के स्तर का भी नहीं कहा जा सकता।
WrestleMania को साल की सबसे बड़ी और सबसे खास रात माना जाता है और इसीलिए इसके साथ इसी स्तर का व्यवहार किया जाना चाहिए। शुरुआत में नेशनल एंथम और बाद में शो पर संगीत की धुनों को छेड़ने के लिए जितना संभव हो सके उतने बड़े और बेहतर नामों को लेकर आने की कोशिश करनी चाहिए।
अपने टैलेंट और एवरग्रीन होने के कारण कुछ निश्चित परफॉरमेंस हर जेनरेशन को अपील करती है। विंस मैकमैहन को स्टीवी वंडर या रोलिंग स्टोन्स को लाने की कोशिश करनी चाहिए न कि उन लोगों को जो की केवल यंग जेनरेशन को पसंद हों।
जहां तक ऐसे लोगों की बात हो रही है जो शो के दौरान हर उम्र के लोगों का मनोरंजन कर सकें तो फ्लो रिदा से भी परफ़ॉर्म कराने में कुछ भी गलत नहीं है। हर साल रेसलमेनिया के पास केवल एक या दो सांग्स ही होते हैं इसलिए सभी को खुश करने के लिए इनमें एक सही संतुलन बनाने की आवश्यकता है।
Edited by Staff Editor