आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल को और अधिक महत्वपूर्ण बनाकर
आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल बहुत अच्छा कांसेप्ट है लेकिन इसके नाम के पीछे जो लेगसी है वैसा अभी तक अम्ल में लाया नहीं जा सका है। विजेता को शुरू में थोड़ा बढ़ावा मिलता है लेकिन जीत की अहमियत जल्दी ही धूमिल हो जाती है। इसके लिए जायंट ट्रॉफी के अलावा और भी कुछ किये जाने की जरूरत है। विजेता को टाइटल चाहे यह यूएस या आईसी चैंपियनशिप के ही क्यों न हो, के लिए एक शॉट देने से चीज़ें और भी रोचक बनायीं जा सकती हैं।
WWE बैटल रॉयल के विजेता का मुकाबला इसी शो की शाम में आगे चैंपियन से करा सकता है ताकि वे बैटल रॉयल से आये मोमेंटम को तुरंत भुनाने का फायदा उठा सकें।
बैरन कोर्बिन ने पिछले साल इस मैच को जीता था लेकिन इसके बाद भी उन्हें आगे बढ़ने में कई महीने लग गए थे। उससे पहले बिग शो ने इसे जीता था लेकिन उसके बाद उन्होंने मुश्किल से ही कोई रेसलिंग का मैच लड़ा था। तीन साल पहले इसे जीतने का लगभग कोई फायदा सेसारो को अभी तक नहीं मिला।
प्रो रेसलिंग की दुनिया में आंद्रे एक ऐतिहासिक पर्सनॉलिटी थे और कोई भी मैच जो उनके नाम के साथ जुड़ा हो उसे और अधिक प्रतिष्ठा मिलनी ही चाहिए। एक बड़ी ट्रॉफी अच्छी बात है लेकिन इसके विजेता को सच में इसे जीतने का लाभ हो यह और भी बेहतर बात होगी।
Edited by Staff Editor