अंडरटेकर का इसे अंतिम WrestleMania बनाकर
WrestleMania में अंडरटेकर उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने की विंसी मैकमैहन लेकिन यह साफ़ हो चूका है की रिंग में उनका समय अब अपने अंत की ओर है। या शो अंडरटेकर का लास्ट शो है, इस बात की घोषणा करने से ज्यादा बेहतर और कौन सा रास्ता होगा इस शो बेहद खास बना देने के लिए ?
अगर हम चीजों को ईमानदारी से देखें तो पाएंगे की टेकर का प्रदर्शन हालिया सालों में लगातार नीचे की ओर गिरा है। पिछले साल हुआ उनका हेल इन ए सेल मुकाबला सिर्फ इसलिए याद रखा जाता है क्योंकि उस मुकाबले के दौरान एक समय शेन मैकमैहन ने पिजड़े के बिलकुल ऊपर से उनपर छलांग लगायी थी। पिछले साल ही हुई उनकी ब्रे वायट के साथ लड़ाई का कोई खास मतलब था ही नहीं और इससे पहले WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर का उनकी अपराजय स्ट्रीक को तोडना, टेकर के इस सालाना उपस्थिति के शो का मज़ा लूट कर ले गया था।
टेकर के हिप्स भी अब सही शेप में नहीं हैं और वो पिछले पूरे साल अपने विरोधी रैसलर पर ही ज्यादा आश्रित रहे थे। उनका कैरियर इतना बेजोड़ रहा है जिसका कोई मुकाबला है ही नहीं इसलिए वे एक यादगार विदाई के हक़दार हैं, इससे पहले की वो ऊंचे स्तर पर प्रदर्शन करने के लायक ही न रहे।
अंडरटेकर यूनाइटेड स्टेट्स के विस्तार के दौरान बचे अंतिम काऊबॉय की तरह हैं। या तो वे डूबते सूरज की सवारी कर लें और अपने चरम पर इस एरीना को छोड़ दें या फिर गिद्धों का शिकार बनने के लिए खाई में अपने को गिराते रहे।
अगर WrestleMania 33 में जाने से पहले हम यह जान जाएं कि रिंग में डेडमैन को पांव रखते हुए हम आखिरी बार देखने जा रहे हैं तो यह उस पूरी शाम की महत्ता को एक अलग ही स्तर पर पहुंच देगा। उन्होंने इस बिज़नस को बहुत कुछ दिया है। अब यह उनके लिए है की WWE यूनिवर्स के उस अंधेरे कोने पर अब वे किसी और को राज करने का मौका दे दें।
Edited by Staff Editor