रैसलमेनिया 34 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है और इस इवेंट में कुछ बड़े मुकाबले होने लगभग तय है। हमेशा की तरह शो के समीक्षकों के पास बहुत सारे सवाल हैं, इनमें से कुछ तो स्वाभाविक हैं जैसे क्या रोमन रेन्स एक और मेन इवेंट में शामिल होने के हकदार हैं ? क्या अंडरटेकर एक बार फिर लड़ते दिखेंगे? क्या WWE सैमी जेन और केविन ओवन्स को टॉप हील में परिवर्तित करेगा।
हालांकि एक बात निश्चित है की कार्ड पर कई ऐसे प्रतिभाशाली रैसलर्स हैं जिनकी वजह से रैसलमेनिया में हमें शानदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। आइए बात करते हैं ऐसे 5 तरीको की जिससे WWE साल के सबसे बड़े शो को यादगार बना सकता है।
# एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा को चमकने का पूरा मौका मिले
1 / 4
NEXT
Published 19 Mar 2018, 14:16 IST