5 तरीके जिससे WWE कर्ट एंगल-जेसन जॉर्डन कहानी को आगे बढ़ाकर उसका फायदा उठा सकती है

angle-jordan-1500403133-800

इस मंडे नाईट रॉ को कोरी ग्रेव्स के साथ कर्ट एंगल की रहस्य्मयी बातचीत का अंत हो गया। हमें अंततः जवाब मिल ही गया कि किस बात ने पूर्व ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट को परेशान कर रखा था। खैर यह बात हम पहले से ही जानते हैं कि उनके पांच बच्चे हैं। लेकिन इस बार वो किसी दूसरी ही औरत के बच्चे के पिता बने हैं। और उनके बेटे और कोई नहीं बल्कि पूर्व अमेरिकन एल्फा के सदस्य, जेसन जॉर्डन हैं। इसका पूरा श्रेय WWE को जाता है। इन दोनों में ही कई समानताएं हैं। दोनों काफी हद तक एक जैसे ही दिखते हैं, उनकी शारीरिक संरचना भी एक ही जैसी है और इसी तरह दोनों को WWE से पहले ही कई पुरुस्कार मिल चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अब वे यहां से आखिर कहां तक जायेंगे। वास्तव में ऐसे कई तरीके हैं जिनसे WWE कर्ट एंगल-जेसन जॉर्डन कहानी को आगे बढाकर उसका फायदा उठा सकती है


# 5 सुनिश्चित करें कि वह रॉ पर दिखाई दें

WWE ने इस खुलासे के लिए कि जॉर्डन एंगल के बेटे हैं, काफी समय और मेहनत लगाई है। अब वो लाइमलाइट में आ गए हैं। अमेरिकन अल्फा के मेंबर के रूप में जॉर्डन ने स्मैकडाउन पर कुछ भी खास नहीं किया है। यह बात आपको आश्चर्य में डाल सकती है कि अगर वे जॉर्डन के बारे में इतना सोच रहे थे तो उन्हें कभी स्मैकडाउन टीवी पर आने का मौका क्यों नहीं दिया गया। बहरहाल यह जॉर्डन की नई शुरुआत है और इसके साथ WWE यह निश्चित करना चाहता है कि वे एक बड़ी डील ही लगें। जॉर्डन को अब रॉ पर लगातार नजर आने और मैचों को जीतने की जरूरत है।

# 4 उन्हें मतलब के मुकाबले दिए जाएं

jordan-1500514866-800

सबसे ज्यादा अगर कोई चीज़ किसी रैसलर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है तो वह है बिना मतलब के मुकाबले। इसने कई रैसलरों का समय और टैलेंट बर्बाद किया है जिसकी एक लम्बी लिस्ट है। शुरुआत में जॉर्डन को मैच जीतने होंगे और बाद में उन्हें भले ही टाइटल मुकाबले न मिलें लेकिन ऐसे मतलब के मुकाबले दिए जाने होंगे जो उन्हें एक बेहतरीन रैसलर के रूप में स्थापित करें, जिसकी कि एंगल के बेटे की छवि झलके।

# 3 उन्हें इंटरकांटिनेंटल टाइटल के पीछे जाना ही चाहिए

miz-title-1500515768-800

WWE में इंटरकांटिनेंटल टाइटल सबसे प्रतिष्ठित टाइटल्स में से एक हैं। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले आने वाली बाधा है और निकट भविष्य में जॉर्डन को इस और आगे जाने के लिए इस बाधा को पार करना ही होगा। जॉर्डन को एंगल के बेटे के रूप में सामने लाने से यह पूरी तरह साफ़ है कि WWE के पास उनको लेकर काफी बड़ा प्लान है। इसमें वर्ल्ड टाइटल भी शामिल हो सकता है। लेकिन इससे पहले की वो वहां पहुंचे उन्हें इंटरकांटिनेंटल टाइटल से होकर गुजरना पड़ेगा फिर चाहे इस टाइटल को मिज़ ने या फिर किसी और ने पकड़ रखा हो। वो WWE में चैंपियन रह चुके हैं लेकिन एक सिंगल टाइटल उन्हें आगे बढ़ने में मदद पहुंचाएगा। यह इस बात का टेस्ट होगा कि वे कैसे स्पॉटलाइट में बने रहते हैं और उन्हें कैसे मैचों में रखा जाता है।

# 2 जॉर्डन को हील में बदल दें

jordan2-1500516542-800

यह सबसे ज्यादा जरूरी लगता है। एंगल भी एक डॉक्यूमेंट्री में बताया है कि जब वे WWE में आये थे तो अमेरिकन हीरो के अपने गिमिक में ही आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन विन्स ने उन्हें एक हील के रूप में शुरुआत दी जो काफी कामयाब भी रही। ऐसे ही जॉर्डन के भी साथ किया जा सकता हैं। वे न सिर्फ एक अच्छे एथलीट हैं बल्कि अब तो वो यह भी कह सकते हैं कि खून के आधार पर भी वो दूसरों से बेहतर हैं। शेर्लोट के हील कैरेक्टर का भी एक सबसे अच्छा हिस्सा यही है कि अपने पिता के कारन वे खुद को "जेनेटिकली सुपीरियर" कहती हैं और जॉर्डन भी कुछ ऐसा ही कह सकते हैं। वे यह दिखा सकते हैं कि वे दूसरों से ऊपर हैं क्योंकि वे एक रैसलिंग परिवार में और महान बनने के लिए ही पैदा हुए हैं और इसके लिए उन्हें फैंस की भी जरूरत नहीं है।

# 1 क्या कर्ट एंगल फेवरेट की भूमिका निभाएंगे

angle-jordan-2-1500517538-800

क्या कर्ट एंगल जॉर्डन को समर स्लैम पर इंटरकांटिनेंटल टाइटल का एक शॉट देंगे या फिर इस बात को नजर अंदाज कर देंगे कि उनका बेटा मैच जीतने के लिए धोखेबाजी कर रहा है और बैकस्टेज पर वो अपने बेटे की हौसलाअफजाई करते और उसे बधाई देते हुए दिखाई देते हैं। यह जॉर्डन को और बढ़ावा देगा। जॉर्डन को कुछ ऐसी ही हीट दें और फिर जॉर्डन एक सुपरस्टार के रूप में ही बाहर आएंगे।

लेखक - ब्रैंडन कार्ने, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव