# 2 जॉर्डन को हील में बदल दें
Ad
यह सबसे ज्यादा जरूरी लगता है। एंगल भी एक डॉक्यूमेंट्री में बताया है कि जब वे WWE में आये थे तो अमेरिकन हीरो के अपने गिमिक में ही आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन विन्स ने उन्हें एक हील के रूप में शुरुआत दी जो काफी कामयाब भी रही। ऐसे ही जॉर्डन के भी साथ किया जा सकता हैं। वे न सिर्फ एक अच्छे एथलीट हैं बल्कि अब तो वो यह भी कह सकते हैं कि खून के आधार पर भी वो दूसरों से बेहतर हैं। शेर्लोट के हील कैरेक्टर का भी एक सबसे अच्छा हिस्सा यही है कि अपने पिता के कारन वे खुद को "जेनेटिकली सुपीरियर" कहती हैं और जॉर्डन भी कुछ ऐसा ही कह सकते हैं। वे यह दिखा सकते हैं कि वे दूसरों से ऊपर हैं क्योंकि वे एक रैसलिंग परिवार में और महान बनने के लिए ही पैदा हुए हैं और इसके लिए उन्हें फैंस की भी जरूरत नहीं है।
Edited by Staff Editor