# 1 क्या कर्ट एंगल फेवरेट की भूमिका निभाएंगे
Ad
क्या कर्ट एंगल जॉर्डन को समर स्लैम पर इंटरकांटिनेंटल टाइटल का एक शॉट देंगे या फिर इस बात को नजर अंदाज कर देंगे कि उनका बेटा मैच जीतने के लिए धोखेबाजी कर रहा है और बैकस्टेज पर वो अपने बेटे की हौसलाअफजाई करते और उसे बधाई देते हुए दिखाई देते हैं। यह जॉर्डन को और बढ़ावा देगा। जॉर्डन को कुछ ऐसी ही हीट दें और फिर जॉर्डन एक सुपरस्टार के रूप में ही बाहर आएंगे।
लेखक - ब्रैंडन कार्ने, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Edited by Staff Editor