5 तरीके जिनसे WWE ब्रॉक लैसनर के खिलाफ समोआ जो को बचा सकती है

joedqfinish-1497548120-800

एक्सट्रीम रूल्स में फेटल फाइव वे मुकाबला जीतने के बाद समोआ जो, ब्रॉक लैसनर की WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। WWE के पिछले पांच सालों में इस मुकाबले को सबसे बड़ा माना जा रहा है। लेकिन फैंस को इस बात का भी अंदाज़ा है कि ब्रॉक लैसनर में इतना दम है कि वे समोआ जो को वापस मिड कार्ड रैसलर बना सकते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं देखना चाहता क्योंकि समोआ जो कम्पनी का भविष्य हैं। आइये नज़र डालते हैं उन 5 तरीकों पर जिनसे WWE समोआ जो को लैसनर के खिलाफ बचा सकती है:

डिसक्वॉलिफिकेशन फिनिश

हालांकि डिसक्वॉलिफिकेशन फिनिश फैंस के लिए थोड़ा निराश करने वाला होगा, लेकिन यह WWE के पास सबसे सही विकल्प है। ब्रॉक लैसनर ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट तक खुद को कंट्रोल कर सकते हैं। फिर वे सामने वाले की धुनाई कर अपना दबदबा बनाना शुरू कर देते हैं। इस केस में भी ऐसा ही होगा और समोआ जो भी उनसे लड़ना चालू कर देंगे। दोनों एक दूसरे की धुनाई करते रहेंगे और रेफरी उन्हें रुकने के लिए कहेगा, लेकिन दोनों नहीं रुकेंगे और रेफरी को मैच डिसक्वॉलिफाई करना पड़ेगा।

ब्रॉक होंगे लकी

joebrockscrapesit-1497548150-800

ब्रॉक का इतिहास रहा है कि वे अपने विरोधियों को कमतर समझते आये हैं। बीस्ट एक बार फिर से कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंट बनकर मुकाबले में आएंगे और समोआ जो अपने शानदार मूव्स से उनकी जमकर धुनाई करेंगे। जिससे लैसनर आश्चर्यचकित रह जाएंगे और उन्हें समझ नहीं आएगा कि वे कैसे बचें। जो अपना फिनिशिंग मूव मारने जाते हैं, लेकिन लैसनर एकदम से उन्हें F5 मार देंगे। जो किक आउट करेंगे, लेकिन लैसनर उन्हें दोबारा F5 मार देंगे मैच जीत जाएंगे।

नो होल्ड्स बार्ड

joenoholdsbarred-1497548199-800

यह काफी आसान है। दोनों वारियर्स को स्क्वायर सर्किल में डाल दीजिये और दोनों एक-दूसरे की जमकर धुनाई करेंगे। अगर इस मैच को नो होल्ड्स बार्ड रूल से कराया जाता है तो फैंस इससे और आकर्षित होंगे। दोनों ही मॉन्स्टर स्टार्स का एक दूसरे पर चेयर, लैडर्स, टेबल्स का इस्तेमाल करना मैच को और भी बेहतरीन बनाएगा। अगर लैसनर को मैच जीतने के लिए दूसरी चीज़ों का इस्तेमाल करना पड़ेगा, तो इससे समोआ जो का रुतबा और बढ़ेगा।

हेमन की मदद से

joe.heyman-1497548216-800

समोआ जो ने हाल ही में मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमन को चोक किया था। जिस तरह से उन्होंने हेमन के कान में धीरे से बात कही थी कि मुकाबले का रिजल्ट क्या होने वाला है, वह इस साल का बेस्ट सेगमेंट था। हेमन अब जरूर किसी न किसी तरह अपना बदला लेने चाहेंगे और उनके पास सबसे अच्छा मौका वर्ल्ड चैंपियनशिप में समोआ जो को जीतने से रोकना का होगा। हेमन इस मैच में दखल देकर समोआ जो को हरवा सकते हैं।

डबल काउंट आउट

joedoublecountouts-1497548239-800

जो और लैसनर जैसे दो शानदार कम्पीटीटर और दोनों की ही भिड़ंत में किसी एक को चुन पाना बेहद मुश्किल है। इसलिए ड्रॉ सबसे सही और रियलिस्टिक रिजल्ट होगा। यह जरुर रिस्की है, लेकिन ऐसा होना पॉसिबल है। समोआ जो मुकाबला जीतने के लिए हाईफ्लाइंग मूव की कोशिश करते हैं और लैसनर अन्नोउंस टेबल पर होते हैं। जो टॉप रोप से सीधा लैसनर पर अन्नोउंस टेबल में छलांग लगाते हैं और रेफरी के 10 काउंट तक दोनों ही रैसलर्स रिंग में नहीं पहुंच पाते। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now