ब्रॉक होंगे लकी
ब्रॉक का इतिहास रहा है कि वे अपने विरोधियों को कमतर समझते आये हैं। बीस्ट एक बार फिर से कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंट बनकर मुकाबले में आएंगे और समोआ जो अपने शानदार मूव्स से उनकी जमकर धुनाई करेंगे। जिससे लैसनर आश्चर्यचकित रह जाएंगे और उन्हें समझ नहीं आएगा कि वे कैसे बचें। जो अपना फिनिशिंग मूव मारने जाते हैं, लेकिन लैसनर एकदम से उन्हें F5 मार देंगे। जो किक आउट करेंगे, लेकिन लैसनर उन्हें दोबारा F5 मार देंगे मैच जीत जाएंगे।
Edited by Staff Editor