हेमन की मदद से
समोआ जो ने हाल ही में मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमन को चोक किया था। जिस तरह से उन्होंने हेमन के कान में धीरे से बात कही थी कि मुकाबले का रिजल्ट क्या होने वाला है, वह इस साल का बेस्ट सेगमेंट था। हेमन अब जरूर किसी न किसी तरह अपना बदला लेने चाहेंगे और उनके पास सबसे अच्छा मौका वर्ल्ड चैंपियनशिप में समोआ जो को जीतने से रोकना का होगा। हेमन इस मैच में दखल देकर समोआ जो को हरवा सकते हैं।
Edited by Staff Editor