डबल काउंट आउट
जो और लैसनर जैसे दो शानदार कम्पीटीटर और दोनों की ही भिड़ंत में किसी एक को चुन पाना बेहद मुश्किल है। इसलिए ड्रॉ सबसे सही और रियलिस्टिक रिजल्ट होगा। यह जरुर रिस्की है, लेकिन ऐसा होना पॉसिबल है। समोआ जो मुकाबला जीतने के लिए हाईफ्लाइंग मूव की कोशिश करते हैं और लैसनर अन्नोउंस टेबल पर होते हैं। जो टॉप रोप से सीधा लैसनर पर अन्नोउंस टेबल में छलांग लगाते हैं और रेफरी के 10 काउंट तक दोनों ही रैसलर्स रिंग में नहीं पहुंच पाते। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor