WWE इन 5 तरीकों से रिंग के बाहर भी स्टिंग का प्रयोग कर सकता है

स्टिंग वो लैजेंड हैं जिनके बारे में हम सोचते थे कि शायद वो हमें WWE की रिंग में कभी देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन WCW के दरवाजे बंद होने के लगभग 15 साल बाद आख़िरकार आइकॉन ने WWE में अपना डेब्यू किया। सैथ रॉलिंस के साथ हुए मुकाबले में लगी चोट से अपना करियर ख़त्म होने से पहले स्टिंग, रैसलमेनिया के साथ ही कुछ और बड़े मैचों में नजर आये थे। जबकि यह बेहद निराशाजनक बात है कि हम कभी अंडरटेकर और स्टिंग के बीच ड्रीम मुकाबला, जिसकी हम सभी उम्मीद लगाए बैठे थे उसे होते हुए नहीं देख पाए, लेकिन हमने अभी भी उस रैसलर को देख पा रहे हैं जिसने सबसे बुरे समय में भी WCW को अपने कन्धों पर उठाया था और सबसे बड़े स्टेज पर अपना बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ा था। रिटायरमेन्ट के बाद से हमें स्टिंग को केवल कुछ ही बार देखा है लेकिन अगर वो वापसी की इच्छा रखते हैं तो ऐसी कई चीजें हैं जिससे वे WWE और इसकी नयी जनरेशन के सुपरस्टार्स की मदद कर सकते हैं। उनकी लोकप्रियता अभी भी बहुत ज्यादा है और गैर-रैसलिंग भूमिका में उनकी वापसी भी सबका ध्यान आकर्षित करने में सक्षम है। इसलिए कह सकते हैं कि बिज़नेस के नजरिये से भी उनकी वापसी का मतलब बनता है। यहां तक कि बिना शारीरिक रूप से शामिल हुए बिना भी स्टिंग वो आइकॉन हैं जिन्हे फैंस सिर्फ वापस देखकर ही खुश हो जाएंगे। यहां हम ऐसी 5 संभावित स्थितियों की बाद कर रहे हैं जिनमें स्टिंग पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।


# 5 होस्ट

youtube-cover

WWE नेटवर्क की सफलता के साथ ही कंपनी हमेशा अपनी लाइनअप को विस्तार देने के लिए नए कंटेंट की तलाश में रहती है। एज और क्रिस्चियन, रेनी यंग, कोरी ग्रेव्स, जेबीएल और मिक फोली, सभी को अपना-अपना शो मिला है। स्टिंग बहुत पसंद किये जाने वाली एक बड़ी पर्सनालिटी हैं इसलिए जब वो अपने प्रोग्राम को होस्ट करेंगे तो उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि उनका स्वाभाविक रूप ही काफी रहेगा। एक लैजेंड के रूप में उनका स्टेटस उन्हें किसी भी सेलिब्रिटी या एथलीट के साथ सामंजस्य बैठाने में मदद करेगा जो इस लैजेंड को रिक फ्लेयर और द न्यू वर्ल्ड आर्डर के साथ मुकाबला करते देखकर बड़े हुए हैं। यानि कि उनके लिए ये शो किसी इंटरव्यू शो की तरह आसान होगा। हालांकि अगर उनका शो रैसलिंग पर ही ज्यादा आधारित हो तो ज्यादा बेहतर होगा। किसी भी बड़े WWE इवेंट के दौरान वो पहले हुई घटनाओं की और देख सकते हैं या फिर वे द एज एंड क्रिस्चियन शो की तरह कुछ ऐसा कर सकते हैं जो कि पूरी तरह मनोरंजन पर ही आधारित हो।

# 4 मैनेजर

youtube-cover

अनगिनत रैसलरों ने अपना करियर ख़त्म हो जाने के बाद मैनेजर के पदों पर काम किया है और अगर स्टिंग अगली जेनरेशन के विकास में कोई बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं तो वे इस लिस्ट का एक बहुत अच्छा नाम साबित हो सकते हैं। जेब कोल्टर, बॉबी हीनन, पॉल एलरिंग और जेजे डिलॉन , इन सभी ने अपना करियर एक रेसलर के तौर पर शुरू किया था लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें रिंग के बाहर से अपने क्लाइंट्स की मदद करने के काम से जानते हैं। आमतौर पर सुपरस्टार्स एक अच्छे मैनेजर साबित होते हैं क्योंकि वे इस बिज़नेस को जितना अंदर से जानते हैं उतना ही बाहर से भी। स्टिंग स्ट्रगलिंग सुपरस्टार्स को गाइड कर सकते हैं या फिर अपने दशकों के अनुभव को नयी जेनरेशन के साथ बांटकर उन्हें उनके फैंस के बीच लोकप्रिय बना सकते हैं। स्टिंग माइक के साथ बहुत अच्छे हैं और इसलिए वो अन्य मैनेजरों की तुलना में अपने प्रोमोज में एक अलग ही प्रकार की एनर्जी ला सकते हैं।

# 3 कमेंटेटर

youtube-cover

सबसे बेहतरीन कमेंटेटरों की टीम में कम से कम एक पूर्व रैसलर जरूर होता है। वे मुकाबलों के बारे में वो भी बता सकते हैं जो वे लोग कभी नहीं समझ सकते जिन्होंने रिंग में कभी कदम नहीं रखा। जिम रॉस और जैरी लॉलर, माइक टैने और बॉबी हीनन, माइकल कोल और जेबीएल, ये जोड़ियाँ इसलिए प्रसिद्ध हैं क्योंकि इनमें से एक पूर्व रैसलर है। ज्यादातर हिस्सों में WWE कमेंटेटर ही रहते हैं लेकिन स्टिंग कुछ ही देर में चीजों में नयापन ला सकते हैं। रॉ या स्मैकडाउन में जाने से पहले वो NXT में अपनी कमेंट्री को परख सकते हैं या फिर वो WWE की डेवलपमेंट टेरिटरी में स्थायी रूप से कोच के रूप में भी काम करना पसंद कर सकते हैं स्टिंग के खेल के प्रति उत्साह की कोई बराबरी नहीं है और उनका दशकों का अनुभव उन्हें वो सारा ज्ञान देता है जिसकी उन्हें जरूरत होती है। बस एक बार अगर वे मैचों के शुरुआत और अंत के बारे में बोलना सीख जाएं तो वे WWE के सबसे लोकप्रिय कमेंटेटरों में से एक बन सकते हैं।

# 2 जनरल मैनेजर

youtube-cover

रॉ, स्मैकडाउन और NXT, सभी के अपने जनरल मैनेजर हैं लेकिन कोई भी इस पद पर हमेशा के लिए नहीं रहता। ऐसा नहीं लगता कि विलियम रीगल कहीं जाने वाले हैं लेकिन डेनियल ब्रायन और कर्ट एंगल को दूसरी भूमिकाएं दी जा सकती है। डेनियल ब्रायन, हाल ही में पैदा हुई अपनी बच्ची के साथ घर पर ज्यादा समय बिता रहे हैं और एंगल कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि रिटायर होने से पहले कम से कम एक बार और वे रिंग में जाना चाहते हैं। अगर इनमें से कोई भी जनरल मैनेजर के रूप में अपना पद खाली कर देता है तो स्टिंग उस जगह को भर सकते हैं। एंगल और ब्रायन की तरह ही स्टिंग इस भूमिका में और ज्यादा वास्तविकता और वैद्यता ले आएंगे क्यों WWE यूनिवर्स उनका बहुत अधिक सम्मान करता है।

# 1 मालिक

maxresdefault (21)

चौंकिए मत, यह भी हो सकता है। लगभग हर साल WWE के पास एक ऐसी स्टोरीलाइन होती है जिसमें सत्ता संघर्ष दिखाया जाता था लेकिन अब इस बात को काफी समय हो गए हैं जब कंपनी अपनी स्टोरीलाइन में एक ऐसा कोण शामिल करती थी जिसमें कोई दूसरा WWE पर पूरा नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश करता था। शायद यह समय अब इस स्टोरीलाइन को वापस लाने का है। मंडे नाइट वॉर्स के दौरान WCW के प्रति पूर्ण वफादार रहने वाले रैसलर के रूप में स्टिंग वो सबसे सही चुनाव होंगे जो कंपनी के मालिकाना हक़ के लिए विंस के परिवार को चुनौती दे सकें। स्टिंग उस व्यक्ति की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं जिसके मन में विंस के प्रति नफरत है क्योंकि उन्होंने उनके लिए उसी जगह के दरवाजे बंद कर दिए थे जिसे दशकों तक स्टिंग अपना घर कहते थे। उनके पास कंपनी खरीदने लायक पैसा कहां से आया इसे बताने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सर्वाइवर सीरीज के दौरान कुछ मुकाबलों की सीरीज की जीत यह तय कर सकती है कि कंपनी पर आख़िरकार नियंत्रण किसका होगा। इसके लिए स्टिंग एक हील या बेबीफेस, किसी की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं।

लेखक - क्रिस मुलर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications