स्टिंग वो लैजेंड हैं जिनके बारे में हम सोचते थे कि शायद वो हमें WWE की रिंग में कभी देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन WCW के दरवाजे बंद होने के लगभग 15 साल बाद आख़िरकार आइकॉन ने WWE में अपना डेब्यू किया। सैथ रॉलिंस के साथ हुए मुकाबले में लगी चोट से अपना करियर ख़त्म होने से पहले स्टिंग, रैसलमेनिया के साथ ही कुछ और बड़े मैचों में नजर आये थे। जबकि यह बेहद निराशाजनक बात है कि हम कभी अंडरटेकर और स्टिंग के बीच ड्रीम मुकाबला, जिसकी हम सभी उम्मीद लगाए बैठे थे उसे होते हुए नहीं देख पाए, लेकिन हमने अभी भी उस रैसलर को देख पा रहे हैं जिसने सबसे बुरे समय में भी WCW को अपने कन्धों पर उठाया था और सबसे बड़े स्टेज पर अपना बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ा था। रिटायरमेन्ट के बाद से हमें स्टिंग को केवल कुछ ही बार देखा है लेकिन अगर वो वापसी की इच्छा रखते हैं तो ऐसी कई चीजें हैं जिससे वे WWE और इसकी नयी जनरेशन के सुपरस्टार्स की मदद कर सकते हैं। उनकी लोकप्रियता अभी भी बहुत ज्यादा है और गैर-रैसलिंग भूमिका में उनकी वापसी भी सबका ध्यान आकर्षित करने में सक्षम है। इसलिए कह सकते हैं कि बिज़नेस के नजरिये से भी उनकी वापसी का मतलब बनता है। यहां तक कि बिना शारीरिक रूप से शामिल हुए बिना भी स्टिंग वो आइकॉन हैं जिन्हे फैंस सिर्फ वापस देखकर ही खुश हो जाएंगे। यहां हम ऐसी 5 संभावित स्थितियों की बाद कर रहे हैं जिनमें स्टिंग पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।