# 4 मैनेजर
अनगिनत रैसलरों ने अपना करियर ख़त्म हो जाने के बाद मैनेजर के पदों पर काम किया है और अगर स्टिंग अगली जेनरेशन के विकास में कोई बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं तो वे इस लिस्ट का एक बहुत अच्छा नाम साबित हो सकते हैं। जेब कोल्टर, बॉबी हीनन, पॉल एलरिंग और जेजे डिलॉन , इन सभी ने अपना करियर एक रेसलर के तौर पर शुरू किया था लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें रिंग के बाहर से अपने क्लाइंट्स की मदद करने के काम से जानते हैं। आमतौर पर सुपरस्टार्स एक अच्छे मैनेजर साबित होते हैं क्योंकि वे इस बिज़नेस को जितना अंदर से जानते हैं उतना ही बाहर से भी। स्टिंग स्ट्रगलिंग सुपरस्टार्स को गाइड कर सकते हैं या फिर अपने दशकों के अनुभव को नयी जेनरेशन के साथ बांटकर उन्हें उनके फैंस के बीच लोकप्रिय बना सकते हैं। स्टिंग माइक के साथ बहुत अच्छे हैं और इसलिए वो अन्य मैनेजरों की तुलना में अपने प्रोमोज में एक अलग ही प्रकार की एनर्जी ला सकते हैं।