WWE इन 5 तरीकों से रिंग के बाहर भी स्टिंग का प्रयोग कर सकता है

# 3 कमेंटेटर

youtube-cover

सबसे बेहतरीन कमेंटेटरों की टीम में कम से कम एक पूर्व रैसलर जरूर होता है। वे मुकाबलों के बारे में वो भी बता सकते हैं जो वे लोग कभी नहीं समझ सकते जिन्होंने रिंग में कभी कदम नहीं रखा। जिम रॉस और जैरी लॉलर, माइक टैने और बॉबी हीनन, माइकल कोल और जेबीएल, ये जोड़ियाँ इसलिए प्रसिद्ध हैं क्योंकि इनमें से एक पूर्व रैसलर है। ज्यादातर हिस्सों में WWE कमेंटेटर ही रहते हैं लेकिन स्टिंग कुछ ही देर में चीजों में नयापन ला सकते हैं। रॉ या स्मैकडाउन में जाने से पहले वो NXT में अपनी कमेंट्री को परख सकते हैं या फिर वो WWE की डेवलपमेंट टेरिटरी में स्थायी रूप से कोच के रूप में भी काम करना पसंद कर सकते हैं स्टिंग के खेल के प्रति उत्साह की कोई बराबरी नहीं है और उनका दशकों का अनुभव उन्हें वो सारा ज्ञान देता है जिसकी उन्हें जरूरत होती है। बस एक बार अगर वे मैचों के शुरुआत और अंत के बारे में बोलना सीख जाएं तो वे WWE के सबसे लोकप्रिय कमेंटेटरों में से एक बन सकते हैं।

App download animated image Get the free App now