# 2 जनरल मैनेजर
Ad
Ad
रॉ, स्मैकडाउन और NXT, सभी के अपने जनरल मैनेजर हैं लेकिन कोई भी इस पद पर हमेशा के लिए नहीं रहता। ऐसा नहीं लगता कि विलियम रीगल कहीं जाने वाले हैं लेकिन डेनियल ब्रायन और कर्ट एंगल को दूसरी भूमिकाएं दी जा सकती है। डेनियल ब्रायन, हाल ही में पैदा हुई अपनी बच्ची के साथ घर पर ज्यादा समय बिता रहे हैं और एंगल कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि रिटायर होने से पहले कम से कम एक बार और वे रिंग में जाना चाहते हैं। अगर इनमें से कोई भी जनरल मैनेजर के रूप में अपना पद खाली कर देता है तो स्टिंग उस जगह को भर सकते हैं। एंगल और ब्रायन की तरह ही स्टिंग इस भूमिका में और ज्यादा वास्तविकता और वैद्यता ले आएंगे क्यों WWE यूनिवर्स उनका बहुत अधिक सम्मान करता है।
Edited by Staff Editor