# 1 मालिक
चौंकिए मत, यह भी हो सकता है। लगभग हर साल WWE के पास एक ऐसी स्टोरीलाइन होती है जिसमें सत्ता संघर्ष दिखाया जाता था लेकिन अब इस बात को काफी समय हो गए हैं जब कंपनी अपनी स्टोरीलाइन में एक ऐसा कोण शामिल करती थी जिसमें कोई दूसरा WWE पर पूरा नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश करता था। शायद यह समय अब इस स्टोरीलाइन को वापस लाने का है। मंडे नाइट वॉर्स के दौरान WCW के प्रति पूर्ण वफादार रहने वाले रैसलर के रूप में स्टिंग वो सबसे सही चुनाव होंगे जो कंपनी के मालिकाना हक़ के लिए विंस के परिवार को चुनौती दे सकें। स्टिंग उस व्यक्ति की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं जिसके मन में विंस के प्रति नफरत है क्योंकि उन्होंने उनके लिए उसी जगह के दरवाजे बंद कर दिए थे जिसे दशकों तक स्टिंग अपना घर कहते थे। उनके पास कंपनी खरीदने लायक पैसा कहां से आया इसे बताने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सर्वाइवर सीरीज के दौरान कुछ मुकाबलों की सीरीज की जीत यह तय कर सकती है कि कंपनी पर आख़िरकार नियंत्रण किसका होगा। इसके लिए स्टिंग एक हील या बेबीफेस, किसी की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं।