#2 रायट स्क्वॉड का फैक्टर
पिछले कुछ हफ्तों से रायट स्क्वॉड ने पूरे विमेंस डिवीज़न पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। रोस्टर की लगभग सभी महिला स्टार्स पर ये स्क्वॉड हावी पड़ी थी। ऐसा ही कुछ क्लैश ऑफ चैंपियंस पर भी देखने मिल सकता है।
यहां पर सवाल ये है कि वो किस के साथ मिलकर चाल चलेंगी। WWE इतने जल्दी उनका असर खत्म नहीं कर सकती और उम्मीद है कि आगे भी वो शो पर अपना दबदबा बनाएं रखेंगी।
रायट स्क्वॉड किसी न किसी तरीके से नटालिया और शार्लेट के बीच होने वाले ख़िताबी मैच दखल देकर मैच का रुख पलटने की कोशिश करेगी।
Edited by Staff Editor