#3 साफ फिनिश
Ad
भले ही ये एक लंबर जैक मैच हो लेकिन रिंग में शार्लेट और नटालिया ही लड़ रही होंगी। NXT टेकओवर से लेकर WWE तक इन दोनों महिलाओं ने मिलकर हमे कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
इसलिए इस लंबर जैक मैच में भी दोनों महिलाएं स्थिति को संभाल सकती हैं। दोनों महिलाएं मिलकर हमे बेहतरीन स्टोरी देंगी। जिससे हमें मैच का अच्छा अंत देखने मिल जाए।
Edited by Staff Editor