#5 झगड़े की वजह से मैच रद्द हो जाना
Ad
इस मैच में ऐसी कई चीजें हैं जिससे मैच में तुरंत झगड़ा शुरू हो सकता है। कइयों के आपसी झगड़े हैं और विवाद हैं जिसका ग़ुस्सा सभी महिलाएं रिंग में निकाल सकती हैं। क्या पता एक से शुरू हुआ झगडे में सभी उतर जाएं।
एक बार रिंग में सभी महिलाएं लड़ने उतर गई और रेफरी का मैच पर कंट्रोल नहीं रहा तो उसे मैच रद्द करवाना पड़ सकता है। इस तरह की बुकिंग से दोनों के बीच चल रहे फिउड को लम्बा खींचा जा सकता है।
लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor