#1 SaNITy पर हमला
Ad
SaNITy इस समय NXT टैग टीम डिवीज़न की सबसे लोकप्रिय टीम है और वो NXT टेकओवर: वॉरगेम्स की ओर बढ़ रही है। ऐसा नहीं लगता कि वो नवंबर तक अपना ख़िताब हारेगी क्योंकि तबतक उनका ख़िताब दांव पर नहीं लगा। रॉयल रम्बल के पहले NXT टेकओवर पर SaNITy अपना ख़िताब हारकर अगले दिन रॉयल रम्बल पर सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच चल रहे टैग टीम मैच में दखल देगी। हालांकि वहां पर रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ की हार तो नहीं होगी लेकिन शील्ड और SaNITy के बीच फिउड की शुरुआत होगी जहां हमे दिलचस्प मैचेस देखने मिल सकते हैं। लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor