5 तरीके जिनसे WWE जॉन सीना को SummerSlam 2018 में शामिल कर सकती है

जॉन सीना WWE के सबसे बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना को फैन्स के एक वर्ग से प्यार मिलता है और दूसरे वर्ग से नफ़रत। सीना की मौजूदगी के बिना WWE में स्टार पॉवर की कमी लगती है।

Ad

अफवाहों की माने तो सीना शायद इस साल के समरस्लैम का हिस्सा नहीं बन पायेंगे और यह WWE के लिए बहुत बड़ा झटका है। यहां 5 ऐसे तरीके हैं जिनसे WWE बिग मैच जॉन को समरस्लैम में डाल सकती है:

#5 एंड्राडे 'सिएन' अल्मास से मुकाबला

जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई दिग्गज और युवा एथलीट्स का सामना किया है। लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, वह दिग्गज सुपरस्टार्स से ज्यादा युवा सुपरस्टार्स के साथ काम कर रहे हैं।

इस वक्त कंपनी के उभरते हुए युवा सुपरस्टार एंड्राडे "सिएन" अल्मास समरस्लैम जॉन सीना का सामना कर सकते हैं। सीना के खिलाफ जीत दर्ज कर अल्मास स्मैकडाउन पर अपना दबदबा कायम कर सकते हैं।

#4 उसोज़ के टैग टीम पार्टनर

एक टैग टीम रैसलर के रूप में जॉन सीना का करियर कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि उन्होंने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप जीता है लेकिन हर बार उन्हें अपने पार्टनर के धोखे की वजह चैंपियनशिप गंवानी पड़ी हैं।

उसोज़ और सैनिटी के मुकाबले में सीना को जोड़कर इस फिउड को रोमांचक बनाया जा सकता है। सीना समरस्लैम में उसोज के सरप्राइज पार्टनर बनाकर एक बड़ी पॉप प्राप्त करेंगे।

#3 अपने पुराने दुश्मन सैथ रॉलिंस की मदद

डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ अपनी फिउड में सैथ रॉलिंस काफी गंभीर समस्या में पड़ गए हैं। ड्रू मैकइंटायर और ज़िगलर की टीम ने रॉलिंस पर कहर बरपाया है और इस वक्त रॉलिंस को एक रक्षक की जरूरत है और जॉन सीना इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं।

इस फिउड का हिस्सा बनकर सीना समरस्लैम में पूर्व NXT चैंपियन मैकइंटायर का सामना कर सकते हैं। इस मैच में जीत हासिल कर मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

#2 फिन बैलर के खिलाफ नंबर-1 कंटेंडर मैच

समरस्लैम 2018 से पहले फैन्स बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं - इस शो के खत्म होने के बाद यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर का क्या होगा? अगर WWE सीना को समरस्लैम शामिल करता है तो फिन बैलर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए नंबर-1 कन्टेंडर मैच एक बेहतरीन विकल्प होगा।

बैलर को अपनी पहली चैंपियनशिप जीता का औपचारिक रिमैच नहीं मिला है और सीना भी अपने 17वें वर्ल्ड चैंपियनशिप की तलाश में हैं। यह एक शानदार मैच होगा और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के स्तर को और ऊंचा करेगा।

#1 अंडरटेकर से भिड़ंत

अंडरटेकर बनाम जॉन सीना का मुकाबला देखने में फैंस को कोई दिलचस्पी नहीं है। और अफवाहों की मानें तो WWE. समरस्लैम में इस मैच को बुक करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है।

लेकिन WWE में कुछ भी हो सकता है। इस मैच में अंडरटेकर को हराकर सीना अपने विरासत पर चार चांद लगाने की कोशिश करेंगे जबकि अंडरटेकर इस मैच अपने विरासत को बचाने के लिए लड़ेंगे।

लेखक - एवरड्रैन, अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications