#3 अपने पुराने दुश्मन सैथ रॉलिंस की मदद
Ad
डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ अपनी फिउड में सैथ रॉलिंस काफी गंभीर समस्या में पड़ गए हैं। ड्रू मैकइंटायर और ज़िगलर की टीम ने रॉलिंस पर कहर बरपाया है और इस वक्त रॉलिंस को एक रक्षक की जरूरत है और जॉन सीना इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं।
इस फिउड का हिस्सा बनकर सीना समरस्लैम में पूर्व NXT चैंपियन मैकइंटायर का सामना कर सकते हैं। इस मैच में जीत हासिल कर मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor