समरस्लैम अब ज़्यादा दिन दूर नहीं है और इस समय WWE के हर मैच और शो के रिज़ल्ट्स इतने स्पष्ट होते हैं कि अगर कम्पनी कुछ अद्भुत और बेहतर करना चाहती है तो उसे कुछ अलग करना होगा। रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर इस शो का अंतिम मैच हो सकता है और अगर इसमें रोमन जीतते हैं तो इससे कुछ फैंस नाराज़ हो सकते हैं। कुल 9 मैच के इस शो में होने को घोषणा हुई है जिनमें हाल ही में जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा का मैच जोड़ा गया है। इस समय ब्लू ब्रैंड, रेड ब्रैंड से अच्छा परफॉर्म कर रहा है जिसके चलते कई फैंस इस शो की तरफ ज़्यादा आकर्षित हैं। इन बातों को मद्देनजर रखते हुए आइए नज़र डालते हैं उन 5 संभावनाओं पर जो इस शो को और अच्छा बना सकती हैं:
#1 अपने दोस्त को धोखा दें बैकी लिंच
2017 लिंच के लिए अच्छा नहीं था, लेकिन उन्होंने मेहनत करके खुद को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया है। शार्लेट के आने के बाद से ये उम्मीद की जा रही है कि वो समरस्लैम में जीत जाएंगी, लेकिन क्या हो अगर बैकी की वजह से ऐसा ना हो सके और हमें उनका हील लुक इस शो में देखने को मिले। ये एक अच्छी कहानी होगी।
#2 बार्कलेज़ सेंटर में धमाल करें जॉन सीना
रैसलमेनिया 34 में इनके और अंडरटेकर के बीच एक स्क्वॉश मैच हुआ था और उसमें हारने के बाद से ही 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और 14 बार लगातार समरस्लैम में आने वाले सीना ने अपने पार्ट-टाइम शेड्यूल की वजह से किसी भी फिउड में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसी खबरें हैं कि कम्पनी इनके और टेकर के बीच रैसलमेनिया 35 में एक मैच करना चाहती है, लेकिन अगर ऐसी प्लानिंग है तो उसके लिए सीना को एक जबरदस्त प्रोमो कट करना होगा।
#3 ब्रदर नीरो की वापसी
जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच फिउड को तब और बल मिला जब इस मिडकार्ड फिउड को शिंस्के नाकामुरा ने अपनी हरकतों से अच्छा बना दिया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी के मुंह से उनका पेंट निकाल दिया और इसकी वजह से जैफ अपने अंदर के डीमन को बाहर ला सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये धमाकेदार होगा।
#4 हील के रूप में वापसी न करें डीन एम्ब्रोज़
ऐसी खबरें आ रही हैं कि डीन एम्ब्रोज़ समरस्लैम में आकर रॉलिन्स के साथ टैग टीम बना सकते हैं ताकि वो ज़िगलर और मैकइंटायर की टीम का सामना कर सकें। ये एक अच्छा निर्णय हो सकता है क्योंकि ब्रॉक लैसनर के जाने से अब तक बगैर किसी दिशा के चल रहे रैसलर्स को एक अच्छा मौका मिलेगा और डीन खुद को मेन चैलेंजर स्टेटस तक ले जा सकते हैं।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनें पॉल हेमन के नए क्लाइंट
इस हफ्ते हुई कहानी के आधार पर ऐसा लगने लगा है कि हेमन, लैसनर को धोखा देकर रोमन को जीतने देंगे लेकिन क्या हो अगर कंपनी सबको चौंकाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हील बना दे और उन्हें पॉल हेमन के साथ कर दे। विंस, रोमन को हील नहीं बनाना चाहते तो फिर क्यों ना स्ट्रोमैन को हील बनाकर वो हमें 2018 में सबसे ज़्यादा चौंका देने वाला मोमेंट दें। लेखक: रिमिका सैनी; अनुवादक: अमित शुक्ला