#2 बार्कलेज़ सेंटर में धमाल करें जॉन सीना
रैसलमेनिया 34 में इनके और अंडरटेकर के बीच एक स्क्वॉश मैच हुआ था और उसमें हारने के बाद से ही 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और 14 बार लगातार समरस्लैम में आने वाले सीना ने अपने पार्ट-टाइम शेड्यूल की वजह से किसी भी फिउड में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसी खबरें हैं कि कम्पनी इनके और टेकर के बीच रैसलमेनिया 35 में एक मैच करना चाहती है, लेकिन अगर ऐसी प्लानिंग है तो उसके लिए सीना को एक जबरदस्त प्रोमो कट करना होगा।
Edited by Staff Editor