#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनें पॉल हेमन के नए क्लाइंट
इस हफ्ते हुई कहानी के आधार पर ऐसा लगने लगा है कि हेमन, लैसनर को धोखा देकर रोमन को जीतने देंगे लेकिन क्या हो अगर कंपनी सबको चौंकाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हील बना दे और उन्हें पॉल हेमन के साथ कर दे। विंस, रोमन को हील नहीं बनाना चाहते तो फिर क्यों ना स्ट्रोमैन को हील बनाकर वो हमें 2018 में सबसे ज़्यादा चौंका देने वाला मोमेंट दें। लेखक: रिमिका सैनी; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor