WWE पीपीवी को ज्यादा जबरदस्त बनाने के 5 तरीके

# 4 हर एक चैंपियनशिप दांव पर होनी चाहिए

2000's के बाद से WWE ने एक नियम बनाया गया जिसके तहत एक चैंपियन 30 दिन के अंदर अपने चैंपियनशिप को डिफेंड करना पड़ता था।इसके मतलब है कि हर पे-पर-व्यू में सभी चैंपियनशिप दांव पर होनी चाहिए। लेकिन रॉ टैग टीम चैंपियंस ने मनी इन द बैंक में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की और ब्रॉक लैसनर ने अप्रैल के बाद से अपने चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया है।

WWE को यह नियम वापस लाना चाहिए।अगर कोई चैंपियन चैंपियनशिप जीतने के 30 दिन के अंदर उसे डिफेंड नहीं कर पाता हैं तो वह चैंपियनशिप उनसे छिन ली जाएगी और अगले पे-पर-व्यू में एक मल्टी-मेन मैच में उस चैंपियनशिप को डिफेंड किया जाएगा।

youtube-cover