# 3 सभी सुपरस्टार्स को मौका मिलना चाहिए
WWE के मेन रोस्टर में सुपरस्टार्स की भरमार हैं जिसके कारण बहुत सारे सुपरस्टार्स शो और इवेंट्स का हिस्सा नहीं बन पाते हैं क्योंकि क्रियेटिव टीम के पास उनके लिए कुछ रहता ही नहीं।
इससे छुटकारा पाने WWE को ऐसा नियम लाना चाहिए जिसके तहत हर वह सुपरस्टार जो पिछले महीने के शो में था अगले शो का हिस्सा बनें चाहें वह किसी चैंपियनशिप मैच में हो या किसी सिंगल्स मैच हैं। इससे मेन रोस्टर में मौजूद हर एक सुपरस्टार को पे-पर-व्यू में परफोर्मर करने का मौका मिलेगा।
Edited by Staff Editor