# 1 गिमिक पीपीवी में सिर्फ गिमिक मैच ही होना चाहिए
Extreme Rules इस रविवार को होने जा रहा है लेकिन इस शो के कार्ड में सिर्फ एक एक्सट्रीम रूलस मैच हैं, जो एक विमेंस मैच हैं। एक गिमिक पीपीवी में हर एक मैच उस गिमिक के अनुसार लड़ा जाना चाहिए। उदाहरण के तौर पर Hell in a Cell में हर एक मैच Hell in a Cell के अंदर लड़ा जाना चाहिए।इससे पूरा कार्ड पहले से ज्यादा रोचक बनेगा।
लेखक - फिलिप मैरी, अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor