समरस्लैम से पहले ये खबरें आ रही हैं कि शायद मेन टीम इस मैच कार्ड को लेकर उत्साहित नहीं है, और एक इतने बड़े शो और सुपरस्टार लाइनअप के साथ कम्पनी कुछ बेहद ज़बरदस्त कर सकती है लेकिन इस समय शो में कुछ ऐसे फिउड्स हैं जो फैंस कई बार देख चुके हैं। अगर WWE चाहे तो इस समय भी कुछ फेरबदल कर के कुछ बेहद ज़बरदस्त कर सकती है जैसे किसी सुपरस्टार की वापसी या किसी और चैंपियनशिप मैच को शो का मेन इवेंट बनाना। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं उन 5 चीजों पर जिन्हें कर के कम्पनी इस शो को और धमाकेदार बना सकती है:
1 एक हॉट ओपनिंग
अगर सैथ रॉलिन्स और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज़ आकर अपने शील्ड के दिनों के दोस्त की मदद करते हैं तो ये एक अच्छा कदम होगा क्योंकि एक तरफ इन ज़बरदस्त रैसलर्स के बीच मैच और उसपर डीन का बेबीफेस रिटर्न एक अच्छा पैसा बनाएगा, और इस शो की दिशा भी निर्धारित करेगा। इससे ये फायदा भी होगा कि जब डीन हील बनेंगे तो काफी अच्छी कहानी बनेगी।
2 नई विमेंस चैंपियन
कार्मेला और एलेक्सा ब्लिस एक अच्छी चैंपियन हैं लेकिन एवोल्यूशन शो में अगर कोई ज़बरदस्त चैंपियन आता है तो उससे ब्रैंड को फायदा होगा, और इसके लिए बैकी/शार्लेट या फिर रोंडा राउजी एक अच्छा ऑप्शन हैं।
3 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच शो के बीच में होना चाहिए
रैसलमेनिया 31 और 34 में इस चैंपियनशिप के लिए ये दोनों एक दूसरे से लड़े हैं लेकिन असलियत में अब फैंस इनके बीच मैच देखकर बोर हो चुके हैं। अगर WWE इनका मैच बीच शो में रखती है तो ये ना सिर्फ रोमन को मिलने वाले बूज़ को कम कर देगा बल्कि दूसरों को भी मेन इवेंट की तरफ जाने का मौका मिलेगा।
4 कहानियों को आगे बढ़ाना और बेहतर बनाना
WWE में इस समय कुछ ज़बरदस्त कहानियां हैं जैसे कि फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन और न्यू डे बनाम बल्जिन ब्रदर्स और केविन ओवंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन। ये सारी कहानियाँ सही दिशा के साथ आगे जा सकती हैं, जबकि मिज़ और डेनियल वाली कहानी रैसलमेनिया तक जा सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कम्पनी किस तरह से इन कहानियों को आगे ले जाती है।
5 WWE टाइटल मेन इवेंट में हो
एजे स्टाइल्स और समोआ जो के अंदर अद्भुत क्षमता है और इनके बीच एक जबरदस्त इतिहास भी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्यों ना इनके बीच फिउड को मेन इवेंट बनाया जाए ताकि फैंस रोमन को बू ना करें और हमें एक ज़बरदस्त फिउड मिले, साथ ही WWE टाइटल को उसकी पहचान। लेखक: ईवन द्रण, अनुवादक: अमित शुक्ला