4 कहानियों को आगे बढ़ाना और बेहतर बनाना
WWE में इस समय कुछ ज़बरदस्त कहानियां हैं जैसे कि फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन और न्यू डे बनाम बल्जिन ब्रदर्स और केविन ओवंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन। ये सारी कहानियाँ सही दिशा के साथ आगे जा सकती हैं, जबकि मिज़ और डेनियल वाली कहानी रैसलमेनिया तक जा सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कम्पनी किस तरह से इन कहानियों को आगे ले जाती है।
Edited by Staff Editor