अब रॉयल रंबल खत्म हुआ और रोड टू रैसलमेनिया शुरू हो चुका है। यहां ये ध्यान देना ज़रूरी है कि कम्पनी ने कुछ बेहद अच्छे निर्णय रॉयल रंबल पर लिए हैं, और कुछ ऐसा ही अगले दिन रॉ पर भी देखने को मिला। एक तरफ जहां ये सब अच्छी चीज़ें हुई तो वहीं ऐसा लग रहा है कि WWE ने रैसलमेनिया के कार्ड को जितना अच्छा बनाने की कोशिश की है उतना ही उसमें कमियां या जल्दी में कुछ गलतियां भी हुई है, जिसकी वजह से रैसलमेनिया का आनंद कम हो गया है। आज हम आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनकी वजह से हमें ऐसा लग रहा है:
5 एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस और सैमी जेन को रॉयल रंबल में हरा दिया
अब चूंकि रैसलमेनिया पर स्टाइल्स बनाम नाकामुरा निर्धारित ही लग रहा है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि हमें बहुत जल्द में केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ हुए इस रॉयल रंबल मैच का रीमैच नहीं देखने की मिलेगा। इसके साथ ही 2017 की सबसे अच्छी कहानी को दोबारा से एक मिडकार्ड फिउड में परिवर्तित होना पड़ेगा और उसका अंत हमें उनकी बुरी टैक्टिक्स के साथ ही देखने को मिलेगा। 4 रोंडा राउजी का रॉयल रंबल मैच में नहीं होना अब ये बात तो लाज़मी है कि WWE असुका की स्ट्रीक को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है फिर चाहे उसके लिए हमें असुका और रोंडा के बीच में इस रैसलमेनिया एक मैच से वंचित रहना पड़े। ये बात ध्यान देने वाली है कि WWE असुका की इस बड़ी स्ट्रीक को बचा तो रही है, पर भला कबतक? शो के अंत में जब असुका ने रोंडा के साथ हाथ मिलाने से इंकार कर दिया तो ऐसा लगा कि इनके बीच रैसलमेनिया पर एक मैच होगा, पर उसकी उम्मीद अभी कम ही है। अगर ये असुका और किसी कम नामचीन रैसलर के बीच मैच होता तो हम ये मान लेते पर ये दोनों ही बेहद ज़्यादा फैन अपील रखती हैं, तो इस मैच में भला देर क्यों? अगर असुका की स्ट्रीक टूटती भी है तो भी उनके पास नाया जैक्स, एलेक्सा ब्लिस और रॉयल रंबल मैच जीतने का गौरव तो प्राप्त ही है। 3 स्ट्रोमैन ने रॉयल रंबल पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीती स्ट्रोमैन में हर वो खूबी है जो आप एक चैंपियन में देखना चाहेंगे। वो रॉयल रंबल पर इसे जीतने के प्रबल दावेदार भी थे पर आखिरकार ये नहीं हुआ। अब शायद WWE ने ये सोचा कि वे इस स्टार पावर के योग्य नहीं है जैसे लैसनर और राउजी, पर अगर इन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाए तो भी एक रैसलमेनिया मोमेंट तो बन ही जाता। ऐसा लग रहा है कि उन्हें फास्टलेन पे-पर-व्यू पर टाइटल की कहानी से निकाल दिया जाएगा और उनको इससे हटाने वाला ही उनका रैसलमेनिया 34 पर प्रतिद्वंद्वी होगा। ये उनके और केन के बीच रैसलमेनिया 34 पर एक मैच की स्थापना ज़रूर कर देगा पर इससे स्ट्रोमैन को मिलने वाले पुश पर रोक लग जाएगी। 2 रॉयल रंबल पर अंडरटेकर का ना होना एक पे-पर-व्यू खत्म हुआ और ऐतिहासिक रॉ की 25वीं सालगिरह वाला एपिसोड भी खत्म हो गया पर अंडरटेकर की ना तो रॉयल रंबल पर धुन बजी, ना ही उस शो पर उन्होंने जॉन सीना के ऊपर प्रहार किया। अब जबकि रैसलमेनिया 34 के लिए प्रमुख मैचेज़ लगभग तय हो चुके हैं तो ये लग रहा है कि उनका रैसलमेनिया पर आना एक कंसोलेशन प्राइज़ ही रह जाएगा। 1 फिन बैलर का यूनिवर्सल टाइटल वाली कहानी में ना होना 2015 में चोटिल होने के बाद जब फिन ने अपनी यूनिवर्सल टाइटल छोड़ी थी, तब उन्हें नहीं मालूम था कि उसके लिए एक और मैच पाने में उन्हें काफी वक्त लग जाएगा। उन्होंने वापसी करने के बाद केन के हाथों मात खाई, और ना सिर्फ रॉयल रंबल मैच हारा, बल्कि अगले दिन रॉ पर एलीमिनेशन चैम्बर के लिए निर्णायक मैच भी सीना के हाथों हार बैठे। इस साल की शुरुआत में जब इन्होंने बैलर क्लब की स्थापना की, तो ये लगा कि उन्हें अब सही मैचेज़ मिलेंगे पर यहां तो मामला ही उल्टा पड़ गया है। अब सवाल ये है कि रैसलमेनिया 34 पर फिन भला क्या करेंगे? लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग अनुवादक: अमित शुक्ला