Ad
अब ये बात तो लाज़मी है कि WWE असुका की स्ट्रीक को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है फिर चाहे उसके लिए हमें असुका और रोंडा के बीच में इस रैसलमेनिया एक मैच से वंचित रहना पड़े। ये बात ध्यान देने वाली है कि WWE असुका की इस बड़ी स्ट्रीक को बचा तो रही है, पर भला कबतक? शो के अंत में जब असुका ने रोंडा के साथ हाथ मिलाने से इंकार कर दिया तो ऐसा लगा कि इनके बीच रैसलमेनिया पर एक मैच होगा, पर उसकी उम्मीद अभी कम ही है। अगर ये असुका और किसी कम नामचीन रैसलर के बीच मैच होता तो हम ये मान लेते पर ये दोनों ही बेहद ज़्यादा फैन अपील रखती हैं, तो इस मैच में भला देर क्यों? अगर असुका की स्ट्रीक टूटती भी है तो भी उनके पास नाया जैक्स, एलेक्सा ब्लिस और रॉयल रंबल मैच जीतने का गौरव तो प्राप्त ही है।
Edited by Staff Editor