#3 बॉबी लैश्ले पर जीत
Ad
भले ही एक्सट्रीम रूल्स में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस को हराया हो, लेकिन रोमन रेन्स ने अगले रॉ में लैश्ले पर जीत दर्ज कर लैसनर को टाइटल के लिए दोबारा चैलेंज किया। रोमन रेंस इससे ना केवल लैसनर के लिए खतरे की तरह नज़र आये बल्कि इससे वह लैसनर को हराकर कम्पनी के 'टॉप गाए' भी बनेंगे। आखिर में, वह लैसनर को हराकर कम्पनी में मौजूद बाकी रैसलर्स से बड़े बनेंगे और आसानी से टॉप रैसलर की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor