5 तरीके जिनसे WWE रिकोशे का डूबता करियर बचा सकती है 

पूर्व यूएस चैंपियन रिकोशे
पूर्व यूएस चैंपियन रिकोशे

2- रिकोशे WWE में सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ टैग टीम बना सकते हैं

रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर
रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर

WWE में सेड्रिक एलेक्जेंडर की हालत भी काफी हद तक रिकोशे जैसी ही है और हर्ट बिजनेस से अलग होने के बाद उन्हें ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है। आपको बता दें, साल 2020 में हर्ट बिजनेस ज्वाइन करने से पहले सेड्रिक कुछ वक्त तक रिकोशे के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

अब जबकि, सेड्रिक हर्ट बिजनेस से अलग हो चुके हैं इसलिए उन्हें रिकोशे के साथ एक बार फिर टैग टीम बना लेना चाहिए। इन दोनों के साथ आने से न केवल टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच आएगा बल्कि इससे इन दोनों सुपरस्टार्स को भी लाइमलाइट में आने का मौका मिलेगा।

1- WWE सुपरस्टार रिकोशे को SmackDown में भेजना

रिकोशे
रिकोशे

अगर WWE रिकोशे को मेन रोस्टर में रखना चाहती है तो उन्हें SmackDown में भेजना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। आपको बता दें, ब्लू ब्रांड को शुरूआत में "The Land of Opportunity" कहा जाता था और इस ब्रांड का हिस्सा रहते कई युवा टैलेंट्स बड़े स्टार बनकर उभरे थे।

सिजेरो, जे उसो जैसे रेसलर्स SmackDown में बड़े स्टार बनकर उभरे हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स को Raw में शायद ही इतनी सफलता मिल पाती। यही कारण है कि रिकोशे को SmackDown में भेज देना चाहिए और इस ब्रांड में जरूर उन्हें बेहतर मौके मिलेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now