4- WWE द्वारा जैफ हार्डी के थीम सांग में बदलाव करके
साल 2017 में WWE में वापसी के बाद से ही जैफ हार्डी, हार्डी बॉयज थीम सांग का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। हालांकि, जब तक जैफ, मैट हार्डी के साथ थे, तब तक इस थीम सांग का इस्तेमाल करना बनता था। हालांकि, अब मैट हार्डी कंपनी का हिस्सा नहीं हैं इसलिए जैफ हार्डी को 'No More Words' थीम सांग का इस्तेमाल करने देना चाहिए।
फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए हार्डी के एक बार फिर 'No More Words' थीम सांग का इस्तेमाल करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। देखा जाए तो इस वक्त हार्डी की कंपनी में पोजिशन ज्यादा अच्छा नहीं है, हालांकि, अगर हार्डी अपने थीम सांग में बदलाव करते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है।
3- सिजेरो का WWE Money in the bank कॉन्ट्रैक्ट जीतना
सिजेरो ने WrestleMania BackLash में रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि उन्हें आगे भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका मिलेगा। देखा जाए तो सिजेरो इस साल Money in the bank ब्रीफकेस जीतने के सबसे लोकप्रिय दावेदारों में से एक हैं।
अगर सिजेरो यह मैच जीतते हैं तो WWE की तरफ से फैंस के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा। वैसे भी, सिजेरो एक फैन फेवरिट सुपरस्टार हैं और उन्हें इस वक्त फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मौजूद है। यही कारण है कि WWE फैंस को चौंकाने के लिए सिजेरो को ब्रीफकेस जिताने का फैसला कर सकती है।