#4 द फ्लॉक
द फ्लॉक बाकी फैक्शंस से काफी अलग थी और इसे महान फैक्शंस की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। इस फैक्शन को ना ही मेन इवेंट पिक्चर में मौका मिल पाया और ना ही यह ज्यादा टाइटल जीत पाई। द फ्लॉक पर सबसे ज्यादा प्रभाव रैवेन का था और इसके बाद इस फैक्शन में बिली किडमैन, पेरी सैटर्न, क्रिस कैनियन और रीज जैसे टैलेंट्स को शामिल किया गया।
कई लोगों का मानना है यह फैक्शन अपने समय से काफी आगे थी और WWE की वायट फैमिली इसी से प्रभावित होकर बनाई गई थी।
#3 द डंजन ऑफ़ डूम
जब द न्यू वर्ल्ड आर्डर अस्तित्व में नहीं आई थी उस वक्त WCW में डंजन ऑफ़ डूम नाम के हील फैक्शन का दबदबा हुआ करता था। इस ग्रुप ने कंपनी के टॉप फेस स्टिंग, रैंडी सैवेज और खासकर हल्क होगन को काफी परेशान कर रखा था।
इस ग्रुप ने ही कमाला, द येती और जॉन टेंटा जैसे भीमकाय कद वाले रेसलर्स को मौका दिया और साथ ही इस ग्रुप ने बिग शो को लांच किया था जो आज भी WWE में सक्रिय हैं।