WCW के 5 पे-पर-व्यूज जिन्हें WWE पर वापिस लेकर आना चाहिए

slamboree-1477343229-800

इस साल के शुरुआत में जब WWE ने ब्रैंड का विभाजन किया तब सभी ये सोचने लगे की इसमें कैसे पे-पर-व्यू होंगे। लेकिन PPV कम करने के बदले इसमें और अधिक मैचेस जोड़े गए। अब इसकी संख्या 19 हो चुकी है। इसमें कहने की ज़रूरत नहीं है कि एक ही महीनों में दो पे-पर-व्यू कुछ ज्यादा हो जाता है। लेकिन ख़राब बात ये है कि मेन इवेंट को वैसे ही रखा गया है। अच्छी बात है कि बैकलैश और नो मर्सी जैसे पे-पर-व्यू को वापस जोड़ा गया है, लेकिन हैल इन ए शैल और TLC जैसे मैचों की आज ज़रूरत है? अगर WWE पे-पर-व्यू की संख्या में कोई बदलाव नहीं करना चाहती तो कम से कम वे इसकी जगह पुराने पे-पर-व्यू तो ला ही सकते हैं। ये रहे WCW के 5 शो जिन्हें अगर WWE में जगह मिली तो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा:

Ad

#5 स्लैमबोरी

WCW के पे-पर-व्यू स्लैमबोरी के बारे में कम लोग जानते हैं, लेकिन ये एक क्लासिक है। इसकी शुरुआत मई 1993 से हुई और 2000 में कंपनी के बंद होने तक हर साल इसका आयोजन होता था। वसंत के महीने में होनेवाले इस शो में कई यादगार मैचेस होते थे। WWE में रैसलमेनिया की जगह और कोई दूसरा सालाना ईवेंट इस स्तर का नहीं होता। एक्सट्रीम रूल्स और पेबैक का आयोजन मई में होता है, लेकिन इन दोनों के मुकाबले स्लैमबोरी का नाम ज्यादा बढ़िया लगता है। WWE इसे लाकर समरस्लैम के साथ कंफ्यूज नहीं करवाना चाहती, लेकिन अभी जो है ये उससे कई गुना अच्छा होता। #4 सोल्ड आउट souled-out-1477343280-800 स्लैमबोरी के उल्ट सोल्ड आउट ज्यादा समय तक नहीं दिखाया गया और 2001 में कंपनी के बंद होने के पहले इसे बंद कर दिया गया। इसके बावजूद ये साल का बड़ा इवेंट था, जिसे देखकर ख़ुशी होती थी। सोल्ड आउट की शुरुआत WCW में साल 1997 से हुई जब न्यू वर्ल्ड आर्डर अपने ऊंचाई पर थी और सभी रैसलिंग में से सबसे अच्छा एक्ट इसी का हुआ करता था। WCW से जुड़ने के पहले तक इसमें केवल nWo के टैलेंट दिखाई देते थे। शुरू में nWo की लोकप्रियता के सामने इसकी लोकप्रियता ज्यादा नहीं रही। लेकिन ये मजेदार था। मैं ये नहीं कह रहा की अगर WWE सोल्ड आउट को वापस लाती है तो nWo को भी लेकर आए। #3 फॉल ब्रोल fall-brawl-1477343341-800 समरस्लैम की तरह ही फॉल ब्रोल भी एक सदा नाम है, लेकिन असरदार है। WWE ने इस तरह का कुछ आजतक नहीं किया है। (OVW के अलावा) इसकी पहचान सितम्बर में होने वाले WCW के पे-पर-व्यू की तरह आठ साल तक होने लगी, जहाँ पर बेहतरीन मैचेस हुआ करते थे। WWE, WCW के सभी मूर्खों वाली हरकत का मज़ाक बनाती आई है, लेकिन वे ये नहीं जानते कि वॉर गेम्स एक अच्छा कांसेप्ट था। दर्शक सालों से WWE को उनका खुद का वॉर गेम शुरू करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन WWE ने इसे अब तक अपनाया नहीं है। 2015 में एलिमिनेशन चैम्बर दिखाया गया था, लेकिन अब समय आ गया है कि वे सितम्बर स्लॉट के लिए रॉ और स्मैकडाउन के बीच फॉल बरॉल लेकर आएं। इसमें रिंग को बनाने में दिक्कत आ सकती है, लेकिन उसमें भी हमे मजा आएगा। #2 द ग्रेट अमेरिकन बैश great-american-bash-set-1477344016-800 2001 में WCW को बंद करने के बाद अमेरिकन बैश ही एकलौता ऐसा शो है जिसे साल 2004 में WWE बैनर के नीचे दिखाया गया था। इसे जुलाई में आयोजित किया गया, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों के बीच और समरस्लैम के एक महीने पहले। ये पे-पर-व्यू केवल स्मैकडाउन के लिए तीन साल 2004 से 2006 तक था। इसे दोबारा साल 2009 में शुरू किया गया और तुरंत बंद कर दिया गया। पे-पर-व्यू कैलेंडर पर गिम्मिक शो के लिए जगह बनाने के लिए इसे आयोजित किया गया। इसे शुरू करने का उद्देश्य था रेटिंग बढ़ाना। लेकिन क्या हम बैटलग्राउंड और द अमेरिकन बैश को याद नहीं करते? इस इवेंट की वापस 2017 की गर्मियों में शुरुआत होने से नीले ब्रैंड को फायदा होगा। #1 हैलोवीन हैवोक halloween-havoc-set-1477343752-800 मैं जानता हूँ WWE ने हैलोवीन के पहले हैल इन ए शैल क्यों आयोजित किया, लेकिन इसकी जरूरत नहीं थी। एक मैच से जुड़ा हुआ मुख्य इवेंट उसका स्तर गिरा देता है और वो उस मैच में वो पहले जैसी बात नहीं बचती। इसका सबसे सही समाधान होता हैल इन ए शैल की जगह हैलोवीन हैवोक आयोजित करना। इस साल इसका आयोजन करना काफी अच्छा होता, क्योंकि वो हेलोवीन के एक दिन पहले आयोजित होता। डी बूगीमैन और पापा शंगो को हर साल हैलोवीन हैवोक पर लाना मुमकिन नहीं है, लेकिन इस थीम्ड मैच को हैल इन ए शैल या बरिद अलाइव जैसे किसी गिम्मिक मैच की ज़रूरत नहीं है। ट्रिक या स्ट्रीट फाइट जैसे मुकाबले आयोजित हो सकते हैं, लेकिन 15 सालों से जो उनका है उसपर वे काम नहीं कर रहे। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications