Ad
2001 में WCW को बंद करने के बाद अमेरिकन बैश ही एकलौता ऐसा शो है जिसे साल 2004 में WWE बैनर के नीचे दिखाया गया था। इसे जुलाई में आयोजित किया गया, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों के बीच और समरस्लैम के एक महीने पहले। ये पे-पर-व्यू केवल स्मैकडाउन के लिए तीन साल 2004 से 2006 तक था। इसे दोबारा साल 2009 में शुरू किया गया और तुरंत बंद कर दिया गया। पे-पर-व्यू कैलेंडर पर गिम्मिक शो के लिए जगह बनाने के लिए इसे आयोजित किया गया। इसे शुरू करने का उद्देश्य था रेटिंग बढ़ाना। लेकिन क्या हम बैटलग्राउंड और द अमेरिकन बैश को याद नहीं करते? इस इवेंट की वापस 2017 की गर्मियों में शुरुआत होने से नीले ब्रैंड को फायदा होगा।
Edited by Staff Editor