Ad
मैं जानता हूँ WWE ने हैलोवीन के पहले हैल इन ए शैल क्यों आयोजित किया, लेकिन इसकी जरूरत नहीं थी। एक मैच से जुड़ा हुआ मुख्य इवेंट उसका स्तर गिरा देता है और वो उस मैच में वो पहले जैसी बात नहीं बचती। इसका सबसे सही समाधान होता हैल इन ए शैल की जगह हैलोवीन हैवोक आयोजित करना। इस साल इसका आयोजन करना काफी अच्छा होता, क्योंकि वो हेलोवीन के एक दिन पहले आयोजित होता। डी बूगीमैन और पापा शंगो को हर साल हैलोवीन हैवोक पर लाना मुमकिन नहीं है, लेकिन इस थीम्ड मैच को हैल इन ए शैल या बरिद अलाइव जैसे किसी गिम्मिक मैच की ज़रूरत नहीं है। ट्रिक या स्ट्रीट फाइट जैसे मुकाबले आयोजित हो सकते हैं, लेकिन 15 सालों से जो उनका है उसपर वे काम नहीं कर रहे। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor