एक मशहूर WWE सुपरस्टार बनने के लिए अच्छी बॉडी चाहिए होती है। बिना अ च्छीबॉडी के WWE सुपरस्टार्स फैंस के पसंदीदा रैसलर्स नहीं बन पाते हैं। आज के समय में काफी सारे ड्रग्स मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके एक रैसलर अपनी बॉडी को बना सकता है।
उसमें से एक ड्रग होता है स्टेरॉइड्स, बॉडी बनाने के लिए रैसलर्स आमतौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह उनकी सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है। WWE इतिहास में कई बड़े रैसलर्स जस ड्रग को ले चुके हैं। हालांकि, अब WWE में काफी कुछ बदल चुका है और अब वैलनेस पॉलिसी को लेकर काफी सख्त नियम भी बन चुके हैं। आइए जानते हैं 5 मशहूर WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया।
#5 एडी गुरेरो
एक समय पर WWE सुपरस्टार एडी गुरेरो भी स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करते थे। हालांकि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई जिसके कारण उनकी मौत भी हो गई। साल 2005 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह दुनिया छोड़ कर चले गए। उनकी मौत के 11 दिन पहले इन्हें फ्लोरिडा से एक ड्रग शिपमेंट भी मिला था जिसमें काफी सारे स्टेरॉइड्स थे जो कि रैसलर्स अक्सर लिया करते हैं।
इनकी मौत के बाद WWE ने अपनी वैलनेस पॉलिसी बनाई और आज अगर कोई भी रैसलर स्टेरॉइड्स लेते पकड़ा जाता है तो उसे सस्पेंड किया जाता है और जुर्माना भी लगाया जाता है। ऐसा तीन बार करते हुए पकड़े जाने पर उस रैसलर को कंपनी से निकाल भी दिया जाता है।
#4 विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन एक रैसलर नहीं हैं लेकिन उन्होंने कंपनी में कई मुकाबले लड़े हैं। उनकी बॉडी आजकल के कुछ सुपरस्टार्स के जैसी है और हो सकता है की ये स्टेरॉयड का असर हो।
साल 1994 को मैकमैहन के खिलाफ एक दर्ज हुआ था कि वह स्टेरॉइड्स लेते हैं। कोर्ट में उन्होंने यह कबूला भी था कि वह ऐसा करते थे और इसके अलावा बाकी रैसलर्स को भी यह ड्रग देते थे। हालांकि अब WWE की वैलनैस पॉलिसी बदल चुकी है और शायद अब वह इस ड्रग से दूर रहते हैं।
#3 कर्ट एंगल
कर्ट एंगल इस समय रॉ के जनरल मैनेजर हैं जिन्हें कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने छुट्टी पर भेजा हुआ है। अफवाहों के अनुसार एंग जल्द ही रिंग अपनी वापसी करने वाले हैं।
एक बार पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने यह कबूला है कि वह स्टेटस का इस्तेमाल करते थे और इसके लिए उन्होंने 125,000 डॉलर्स भी भरे। उन्होंने यह कहा कि वह अभी तक से दूर रहते हैं लेकिन अपने करियर के एक समय पर उन्होंने इसका इस्तेमाल जरूर किया था।
#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
अपने WWE करियर के दौरान हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने भी स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल किया था। हालांकि इसके बारे में WWE फैंस को तब पता लगा जब उनकी तीसरी पत्नी डेब्रा मार्शल ने इनके खराब बर्ताव की शिकायत पुलिस से की।
स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करने के कारण इन्हें रोइड रेज की बीमारी हो गई और इस कारण वे अपने दिमाग का संतुलन खो बैठे थे। इस घटना के 8 हफ्तों के बाद ऑस्टिन को अरेस्ट भी किया गया था। इन्हें जेल तो नहीं ले जाया गया लेकिन 1000 डॉलर्स का जुर्माना, कुल 80 घंटो तक लोगो की मदद और 12 महीनों तक एल्कोहोल से दूर रहने को कहा गया।
#1 द रॉक
द रॉक उन रैसलर्स में से एक है जिनकी बॉडी काफी अच्छी है। उन्होंने साल 2014 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह 18-19 साल की उम्र में स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल करते थे। हालांकि द रॉक के ज्यादातर फैंस इस बात को पहले से ही जानते थे क्योंकि अपने करियर से शुरुआत के समय में रॉक की बॉडी काफी अलग थी और अब उनकी बॉडी काफी अलग है।
इस बात की जानकारी नहीं है कि वह अब भी इस्तेमाल करते हैं या नहीं लेकिन इतना तो तय है कि सिर्फ इस ड्रग के कारण ही इतने बड़े रैसलर नहीं बने हैं।