5 अजीबोगरीब चीजें जो WWE सुपरस्टार्स ने रिंग के बाहर की

cavstaker-1495481968-800

WWE सुपरस्टार्सअपने अजीबोगरीब एंटिक्स के लिए जाने जाते हैं, और एक तरफ जहां ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज़ या ब्रॉन स्ट्रोमन रिंग में उसको थोड़ा एक्सट्रीम लेवल पर ले जाते हैं, वहीँ कुछ ऐसे भी है जो रिंग के बाहर भी इसे कायम रखते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि वो हर जगह किसी को भी आरकेओ या फिर चोकस्लैम या अपनी कोई फिनिशिंग मूव दे देते हैं, लेकिन इसका ये मतलब ज़रूर है कि वो कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं होती। आइए आज हम आपको मिलवाते है ऐसे ही 5 रैसलर्स से जो कुछ अलग ही कर बैठे।

डैडमैन ने 'द किंग' का इंतज़ार किया

कभी सोचा है कि अगर आपसे मिलने के लिए द अंडरटेकर आ जाएं तो आप क्या करेंगे? ज़ाहिर सी बात है कि आप अपना सारा काम छोड़कर, उनकी आवभगत में लग जाएंगे, लेकिन जब टेकर क्लीवलैंड कवलियर्स के खिलाडी लेब्रोन से मिलने अपने पूरे गियर के साथ पहुंचे तो उन्हें काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा। इसका कारण ये था कि टेकर ने अपने आने की सूचना नहीं दी थी और इस वजह से किसी को उनके होने का पता ही नहीं था। जैसे ही उनकी उपस्थिति की सूचना प्लेयर्स तक पहुंची, वो सब इस लैजेंड से मिलने पहुंच गए।

जब वाइल्ड सामोन्स और हल्क होगन जेल गए

Hulk

हल्क होगन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया है कि एक बार जब वो और सामोन्स अस्का और सीका न्यू जर्सी में थे, तभी उनकी एक अनरजिस्टर्ड गन पुलिस को दिख गई और क्योंकि उस वक़्त सामोन्स ने भी आकर पुलिस को नहीं समझाया, इसलिए उन सभी को जेल जाना पड़ा। कभी कभी चुप्पी बड़ी घातक हो जाती है, नहीं?

वेडर के कारनामे

Vader

वेडर एक बार कुवैत के दौरे पर थे और वहां पर एक इंटरव्यू दे रहे थे। उसी वक़्त इन्टरव्यूर ने उनसे ये सवाल किया कि क्या रैसलिंग फेक होती है? बस कहने की देर थी और उसके बाद वेडर ने उनपर हाथ खोल दिए। उस शो के प्रोड्यसर ने इस सैगमेंट को रोका नहीं और चूँकि इंटरव्यूवर और पुलिस इस बात से अनभिज्ञ थी कि ये एक प्लॉटेड सैगमेंट है, उन्हें लाइव टीवी पर किसी को अटैक करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिन जेल में गुज़ारने पड़े। इस घटना के बाद WWE अगले 10 साल तक कुवैत में नहीं जा सकी, और 1997 के बाद सीधे 2006 में उन्हें वहां एंट्री मिली। एक भूल की कीमत कंपनी को बहुत महंगी पड़ी, नहीं?

जब बिग ई ने कराई शादी

Big E

बिग ई ने कुछ वक़्त पहले कहा था कि वो जल्द ही लोगों की शादियां कराएंगे, और उस वक़्त लोगों ने इसे एक मज़ाक की तरह ही लिया क्योंकि उनका ऑनस्क्रीन किरदार ही कुछ ऐसा है, लेकिन वास्तव में वो एक WWE फैन की शादी में शरीक हुए। उन्होंने उन दोनों को शादी के बंधन में बांधा। अगर वाकई में उन्होंने वो अधिकार पा लिया जिसके तहत वो लोगों की शादियां करवा सकें, तो सोचिए की ये कितना अच्छा होगा, क्योंकि एक तरफ वो ना सिर्फ कम्पनी को रिप्रैजेंट करेंगे, बल्कि लोगों की जिंदगियो में ख़ुशी भी लाएंगे। है ना ये बिलकुल 'न्यू डे' जैसा पॉजिटिव कदम?

ब्रूनो सनमार्टिनो ने कैफैब बचाने की कोशिश की

bruno_sammartino

ब्रूनो सनमार्टिनो ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में प्रो-रैसलिंग के सारे राज़ों को बचाने की कोशिश की है, जैसे की मैचेज़ फिक्सड नहीं होते, और ब्लेडिंग नाम की कोई चीज़ नहीं होती वगैरह वगैरह। पता नहीं ऐसा उन्होंने क्यों लिखा क्योंकि इस बिज़नेस कि हकीकत तो सभी जानते है और सबको ये इल्म है कि ये सारी चीज़ें सच हैं, लेकिन चूँकि वो इतने बड़े लेजेंड हैं, तो हम उनकी बातों का सम्मान करेंगे, और उसे वैसे ही रखते है, जैसा उन्होंने कहा था। लेखक: ब्लेक ओएस्ट्रिचर, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications